आर्यन खान (Aryan Khan) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba*ds of Bollywood)** का ग्रैंड प्रीमियर हाल ही में मुंबई में आयोजित हुआ। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) भी अपनी पत्नी मोनालिशा बेदी (Monalisa Bedi), बेटे विवान बेदी (Vivaan Bedi) और बेटी वेरा बेदी (Vera Bedi) के साथ पहुंचे।
हालांकि, इस प्रीमियर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं रजत बेदी की बेटी वेरा ने। उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना करीना कपूर (Kareena Kapoor) से करने लगे हैं।
वेरा बेदी का लुक
प्रीमियर नाइट पर वेरा बेदी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उनके हाथ में पर्स था और स्ट्रेट हेयरस्टाइल ने उनकी पर्सनालिटी को और भी ग्लैमरस बना दिया। नीली आंखों और सिंपल मेकअप के साथ वह बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं।
कौन हैं वेरा बेदी?
वेरा बेदी का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था और वह अभी सिर्फ 18 साल की हैं। फिलहाल वह पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। वेरा सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, जिस पर फिलहाल 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद केवल 609 लोगों को फॉलो करती हैं।
रजत बेदी का वर्कफ्रंट
रजत बेदी एक्टर, प्रोड्यूसर और मॉडल हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने खासतौर पर विलेन की भूमिकाओं से पहचान बनाई है। 1990 के दशक में उन्होंने टीवी सीरियल ‘हुम्राही’ (1993-1996) से करियर की शुरुआत की और बाद में सुपरहिट फिल्म ‘करन अर्जुन’ (1995) में भी नजर आए।
प्रीमियर में वेरा बेदी की उपस्थिति ने साबित कर दिया कि वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लाइमलाइट चुराने की क्षमता रखती हैं।
इसे भी पढ़ें: सिंगर जुबिन गर्ग के निधन पर असम सीएम ने जताया शोक, परिवार से की मुलाकात
➤ You May Also Like










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































