Breaking News

बिग बॉस 19′ ने पहले ही हफ्ते में मचाया धमाल, TRP और डिजिटल व्यूअरशिप में तोड़े सारे रिकॉर्ड

Published on: September 5, 2025
Bigg Boss 19 first
जागृत भारत : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने 24 अगस्त से टेलीकास्ट होते ही जबरदस्त शुरुआत की है। यह शो न केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि टेलीविजन रेटिंग्स में भी टॉप पर बना हुआ है। लॉन्च एपिसोड ने 1.6 TVR की मजबूत शुरुआत की और पहले हफ्ते का औसत 1.3 TVR तक पहुंचा, जो कि प्राइम टाइम स्लॉट में एक बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है।
इस बार ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाता है, जिसके बाद इसे रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है। ‘बिग बॉस खबरी’ के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस सीज़न ने अब तक सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पिछले सीज़न की तुलना में इस बार 2.3 गुना अधिक व्यूअरशिप और 2.4 गुना अधिक वॉच-टाइम दर्ज किया गया है। साथ ही यह शो सभी रियलिटी शोज़ में सबसे आगे निकल चुका है।
इस बार की थीम है ‘लोकतंत्र’, चलेगा 5.5 महीने तक
हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बार का कॉन्सेप्ट काफी अनोखा और दिलचस्प है। ‘बिग बॉस 19’ की थीम इस बार “डेमोक्रेसी” यानी “लोकतंत्र” पर आधारित है। उसी के अनुरूप पूरा ‘बिग बॉस हाउस’ डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही, सलमान खान का अंदाज़ भी इस सीज़न में पहले से अलग नजर आने वाला है।
सबसे बड़ी बात ये है कि यह सीज़न आमतौर पर चलने वाले 3 महीनों की बजाय पूरे 5.5 महीने तक चलेगा, यानी मनोरंजन का डोज़ अब लंबे समय तक मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें : अगस्त में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल, रॉयल एनफील्ड रही सबसे आगे

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “बिग बॉस 19′ ने पहले ही हफ्ते में मचाया धमाल, TRP और डिजिटल व्यूअरशिप में तोड़े सारे रिकॉर्ड”

Leave a Reply