जागृत भारत : गोरखपुर शहर की पांच प्रमुख सड़कों की सूरत अब पूरी तरह बदलने वाली है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत इन सड़कों को अगले 15 महीनों में यानी नवंबर 2026 तक स्मार्ट रोड में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए शासन से 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, जबकि ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 53.68 करोड़ रुपये में निर्माण कार्य का अनुबंध तय किया गया है।
किन सड़कों पर होगा विकास
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत कुल 4 किलोमीटर लंबाई की पाँच सड़कों का चयन किया गया है—
- कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक (0.78 किमी)
- शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा
- अंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा
- हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक (2.37 किमी)
- शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक (1.25 किमी)



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “गोरखपुर की पाँच प्रमुख सड़कें बनेंगी स्मार्ट रोड, 53.68 करोड़ में होगा काम”