Breaking News

वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रामा: पायलट ने कहा– शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान; कोलकाता जाने वाले 179 यात्री फंसे

Published on: December 25, 2025
varanasi-indigo-flight-pilot-refuses-duty-179-passengers-stranded

जागृत भारत | वाराणसी (Varansi): लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट ने यह कहकर विमान उड़ाने से इनकार कर दिया कि उसकी शिफ्ट पूरी हो चुकी है। कोलकाता जाने वाले 179 यात्री पूरी रात एयरपोर्ट और होटलों में फंसे रहे।

चार घंटे देरी से वाराणसी पहुंची फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से वाराणसी आने वाली इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम और घने कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे की बजाय करीब चार घंटे की देरी से शाम 5 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट को वाराणसी से दोबारा कोलकाता रवाना होना था।

चेक-इन के बाद भी नहीं हुई बोर्डिंग

कोलकाता जाने के लिए 179 यात्रियों ने चेक-इन कर लिया था और सभी टर्मिनल भवन में बोर्डिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से मना कर दिया है कि उसकी ड्यूटी अवधि समाप्त हो चुकी है।

पायलट होटल रवाना, यात्रियों का फूटा गुस्सा

फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों को तब झटका लगा जब पायलट एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गया। काफी देर बाद जब यह स्पष्ट हुआ कि फ्लाइट अब रात में रवाना नहीं होगी, तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने टर्मिनल परिसर में नाराजगी जताई।

एयरलाइंस ने यात्रियों को होटल में ठहराया

हंगामे की सूचना के बाद इंडिगो के अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर स्थिति संभाली। इसके बाद सभी यात्रियों को अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई। यात्रियों को बुधवार को कोलकाता जाने वाली फ्लाइट से रवाना किया गया।

एफडीटीएल नियमों के तहत लिया गया फैसला

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि पायलट और केबिन क्रू के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक दल अत्यधिक थकान की स्थिति में उड़ान न भरे, जिससे उड़ान सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में वैकल्पिक क्रू उपलब्ध न होने के कारण फ्लाइट को ग्राउंड करना पड़ा।

गाजा पर कैंडल मार्च करने वाले बांग्लादेश की घटना पर मौन क्यों? विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

cm-yogi-attacks-opposition-on-bangladesh-hindu-killing-assembly

गाजा पर कैंडल मार्च करने वाले बांग्लादेश की घटना पर मौन क्यों? विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

unnao-rape-case-victim-challenges-delhi-high-court-order

उन्नाव दुष्कर्म मामला: पीड़िता बोली– हाईकोर्ट का फैसला हमारे परिवार के लिए ‘काल’, सुप्रीम कोर्ट में दूंगी चुनौती

pm-modi-lucknow-rashtra-prerna-sthal-inauguration

लखनऊ: आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई राजधानी; ढाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान

deoria-sp-action-two-inspectors-line-hazir-corruption-case

देवरिया: भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो दरोगा लाइन हाजिर

deoria-abvp-protest-bangladesh-hindu-violence-deepu-chandra-das

देवरिया: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर हमलों के विरोध में ABVP का प्रदर्शन, अंतरिम सरकार का पुतला फूंका

gorakhpur-airport-fog-flight-train-delay-news

घने कोहरे का असर: गोरखपुर एयरपोर्ट पर 7 फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार भी थमी

Leave a Reply