जागृत भारत | प्रयागराज(Prayagraj): उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने 18 और 19 दिसंबर को प्रस्तावित प्रशिक्षित स्नातक (TGT) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। मंगलवार को हुई आयोग की बैठक के बाद उप सचिव की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की गई।
इस निर्णय से लाखों अभ्यर्थियों में निराशा और अनिश्चितता बढ़ गई है।
PGT और Assistant Professor भर्ती पहले ही रोक पर
टीजीटी के साथ ही PGT भर्ती परीक्षा और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का साक्षात्कार पहले ही स्थगित किए जा चुके हैं। आयोग पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रशासनिक संकट से जूझ रहा है, जिसका सीधा प्रभाव परीक्षाओं और भर्तियों पर पड़ रहा है।
अध्यक्ष पद रिक्त, आयोग में ठप कामकाज
प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग में अध्यक्ष पद खाली है। वरिष्ठ सदस्य राम सुचित को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन वे सिर्फ दैनिक कार्य देख पा रहे हैं। शासन स्तर पर पात्रता शर्तों में बदलाव कर दिए जाने के कारण अब नए सिरे से अध्यक्ष पद के लिए विज्ञापन जारी होगा, जिससे नियुक्ति में समय लगेगा। जब तक नया अध्यक्ष नहीं आता, भर्ती संबंधी बड़े निर्णय अटके रहेंगे।
दो साल में 45 बैठकें — लेकिन भर्ती एक भी नहीं
आयोग के गठन को लगभग दो साल हो चुके हैं। इस दौरान—
45 बैठकें हो चुकी हैं
लेकिन कोई नई भर्ती नहीं हो पाई
सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा कराई जा सकी
TGT-PGT परीक्षाओं की तारीखें घोषित करने और उन्हें स्थगित करने में ही बैठकें सीमित रहीं
स्थिति यह है कि आयोग की बैठकों में अब भर्ती प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के बजाय उन्हें स्थगित करने के निर्णय लिए जा रहे हैं।
TET परीक्षा पर भी संकट के बादल
आयोग की पिछली बैठक में TET जनवरी में कराने की योजना बनाई गई थी। लेकिन अध्यक्ष पद खाली होने और प्रशासनिक गतिरोध के चलते अब यह भी तय तारीख पर संभव नहीं दिख रहा है। संभावना है कि TET को लेकर भी जल्द स्थगन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
नई तारीख जल्द जारी की जाएगी
आयोग ने कहा है कि TGT परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
यूपी होम गार्ड भर्ती : 41,424 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, महिलाओं को 20% आरक्षण — जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और फीस
➤ You May Also Like









































































































































































































































































































































































































































































































































































