जागृत भारत | नई दिल्ली(New Delhi): उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि यह निर्णय उसके परिवार के लिए किसी “काल” से कम नहीं है। पीड़िता ने स्पष्ट किया कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
सोनिया गांधी से मुलाकात, न्याय का मिला भरोसा
बुधवार शाम पीड़िता ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीड़िता ने बताया कि सोनिया गांधी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
‘देश की बेटियां डरी हुई हैं’
पीड़िता ने कहा,
“यह देश का पहला आदेश है जिसमें रेप केस में सजा पर रोक लगाकर आरोपी को जमानत दे दी गई। आज देश की सभी बेटियां डरी हुई हैं कि उनके साथ कुछ गलत होगा और अपराधी बच जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को उनसे पांच किलोमीटर दूर रहने का आदेश देकर उन्हें अपने ही घरों में कैद कर दिया गया है। पीड़िता ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वहां से न्याय जरूर मिलेगा।
हाईकोर्ट ने सजा निलंबित कर दी थी
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया था। कोर्ट ने उन्हें दिल्ली में रहने समेत कई सख्त शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
इंडिया गेट पर किया था विरोध प्रदर्शन
हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में पीड़िता ने मंगलवार देर शाम अपनी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने फैसले को न्याय के खिलाफ बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की थी।
लखनऊ: आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई राजधानी; ढाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान
➤ You May Also Like












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “उन्नाव दुष्कर्म मामला: पीड़िता बोली– हाईकोर्ट का फैसला हमारे परिवार के लिए ‘काल’, सुप्रीम कोर्ट में दूंगी चुनौती”