जागृत भारत | हापुड़(Hapur): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बुगरासी कस्बा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी की रस्मों के बीच भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शहनाइयों की गूंज के बीच चल रही तैयारियां अचानक थम गईं और विवाह समारोह रोक दिया गया। जांच में सामने आया कि दुल्हन नाबालिग है।
चचेरे भाई ने दिखाई जिम्मेदारी, खुद दी पुलिस को सूचना
इस मामले की सबसे अहम बात यह रही कि शादी रुकवाने की सूचना किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि लड़की के सगे चचेरे भाई ने पुलिस को दी। उसने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की उम्र अभी 18 वर्ष से कम है और परिजन उसकी जबरन शादी कर रहे हैं।
हापुड़ से आई थी बरात, घुड़चढ़ी की चल रही थी तैयारी
मंगलवार को जनपद हापुड़ के एक गांव से बरात बुगरासी क्षेत्र के गांव पहुंची थी। घर में मेहमानों की भीड़ थी, शादी की रस्में चल रही थीं और घुड़चढ़ी की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
दस्तावेजों ने खोली सच्चाई, लड़की की उम्र निकली 17 साल 5 महीने
पुलिस द्वारा जब हाईस्कूल प्रमाणपत्र और अन्य आयु संबंधी दस्तावेज जांचे गए, तो पता चला कि लड़की की उम्र केवल 17 वर्ष 5 महीने है। कानून के अनुसार लड़की की शादी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। नाबालिग होने की पुष्टि होते ही विवाह पर तुरंत रोक लगा दी गई।
कानूनी कार्रवाई के डर से दूल्हे के पिता ने किया इनकार
थानाध्यक्ष के अनुसार, जैसे ही दुल्हन के नाबालिग होने की जानकारी सामने आई, दूल्हे के पिता ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि बरात बिना दुल्हन के ही वापस लौटेगी।
पुलिस ने दी डीपीओ और चाइल्ड लाइन को सूचना
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) और चाइल्ड लाइन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
देवरिया: पथरदेवा में ‘बड़े मंगलवार’ पर विशाल हनुमान भंडारा, जरूरतमंदों को कंबल वितरण
➤ You May Also Like




















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































