Breaking News

मऊ: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत, 7 घायल

Published on: November 21, 2025
mau-bus-hit-e-rickshaw-3-dead-7-injured

जागृत भारत | मऊ (Mau): जिले में रफ्तार फिर जानलेवा साबित हुई। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर मोड़ पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना में ई-रिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान महजबीन, नूरी और शाहीन के रूप में हुई है।

पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

देवरिया: बीएलओ को ड्यूटी के दौरान लाठी-डंडों से पीटा, फॉर्म फाड़े; आरोपी परिवार पर मुकदमा दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply