Breaking News

गौरी बाज़ार में दर्दनाक हादसे से पहले टली त्रासदी: मासूम बेटी संग ट्रेन से कटने जा रही महिला की युवक ने बचाई जान

Published on: November 4, 2025
gorakhpur-woman-daughter-rescued-train-track-gauri-bazaar

जागृत भारत | गोरखपुर(Gorakhpur):  गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक ऐसी घटना हुई, जो साबित करती है कि “समय पर किया गया एक कदम किसी की ज़िंदगी बदल सकता है।” यहां अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर जान देने जा रही एक महिला को मौके पर मौजूद एक युवक की सूझबूझ और बहादुरी ने नया जीवन दिया। युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर दो अनमोल जिंदगियां बचा लीं।


ट्रेन के सामने लेटी माँ और बेटी

यह घटना गौरी बाजार कस्बे स्थित पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।

  • घटनाक्रम: रुद्रपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपनी छोटी बेटी के साथ ई-रिक्शा से यहां पहुंची। वह नगरौली गांव के पास रेल लाइन किनारे एक सूनसान जगह पर टहल रही थी।
  • आत्मघाती कदम: कुछ देर बाद जब वाराणसी से गोरखपुर की ओर जा रही इंटरिटी एक्सप्रेस ट्रेन नज़दीक आई, तो महिला ने अपनी बेटी को गोद में लिया और सीधे रेलवे ट्रैक पर लेट गई

युवक बना देवदूत

जैसे ही महिला ट्रैक पर लेटी, वहां मौजूद एक जागरूक युवक की नज़र उन पर पड़ी। युवक ने बिना कुछ सोचे-समझे अविश्वसनीय तेज़ी से दौड़ लगा दी।

  • बहादुरी: युवक कुछ ही सेकंड में महिला तक पहुंचा और पूरी ताकत से माँ-बेटी को ट्रैक से बाहर खींच लिया
  • ट्रेन गुजरी: अगले ही पल इंटरसिटी एक्सप्रेस वहाँ से गुज़र गई। चंद सेकंड की देरी से एक बड़ा हादसा हो सकता था।

घंटों समझाइश के बाद लौटी घर

इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।

  • जिद पर अड़ी: भीड़ में मौजूद महिलाओं ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला गहरे सदमे और अपनी ज़िद पर अड़ी रही।
  • परिजनों का हस्तक्षेप: इसी बीच किसी ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद घंटों की कड़ी समझाइश चली।
  • घर वापसी: आखिरकार, महिला अपने परिवार के साथ घर लौटने के लिए तैयार हुई।

स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष गौरी बाजार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देवरिया: महुआनी चौराहे के पास पानी में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, दो थानों के बीच चला ‘सीमा विवाद’

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply