Breaking News

गोरखपुर : मोबाइल पर लड़की की कॉल आई और घर से निकल गया विशाल, 20 मिस कॉल व चैटिंग के सबूत; गला दबाकर की गई हत्या

Published on: December 26, 2025
gorakhpur-sahjanwa-murder-vishal-yadav-girl-call-chatting-evidence

जागृत भारत | गोरखपुर(Gorakhpur):  जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां कारपेंटर विशाल यादव (35) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के निशान, कीचड़ में पैरों के निशान, एक लाल गमछा और हवाई चप्पल बरामद हुई है।

मोबाइल कॉल के बाद घर से निकला, फिर नहीं लौटा

मृतक की मां शकुंतला देवी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:30 बजे विशाल के मोबाइल पर एक युवती की कॉल आई थी। कॉल आते ही वह यह कहकर घर से निकला कि पांच मिनट में लौट आएगा, लेकिन पूरी रात वापस नहीं आया। बुधवार सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर उसका शव खेत में मिला।

मोबाइल में मिले 20 मिस कॉल और चैटिंग के साक्ष्य

पुलिस जांच में विशाल के मोबाइल फोन से एक युवती के साथ बातचीत और चैटिंग के साक्ष्य मिले हैं। घटना वाली रात करीब 10 बजे तक दोनों के बीच बातचीत हुई थी। इसके अलावा मोबाइल में 20 मिस कॉल भी मिले हैं। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने में जुटी है।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ग्रामीणों और पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल का गांव की एक युवती से करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता की मौत के बाद जब वह मुंबई से घर लौटा, तब दोनों की मुलाकातें बढ़ गई थीं। आरोप है कि घटना वाली रात विशाल युवती से मिलने की जिद कर रहा था। उसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गई।

खेत में संघर्ष के स्पष्ट निशान

फॉरेंसिक टीम को खेत में संघर्ष के निशान मिले हैं। कीचड़ में सने कपड़े, पैरों के निशान और घटनास्थल पर पड़ा लाल गमछा इस बात की ओर इशारा करते हैं कि विशाल ने अपनी जान बचाने की काफी कोशिश की थी। शव की स्थिति से भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।

पिता की मौत के बाद घर लौटा था विशाल

विशाल यादव पेशे से कारपेंटर था और मुंबई में काम करता था। करीब डेढ़ महीने पहले उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह गांव लौटा था। परिवार उसकी शादी की तैयारी कर रहा था और लड़की देखने का कार्यक्रम भी हो चुका था। दो दिन बाद उसे दोबारा मुंबई लौटना था।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे जाम

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय ग्रामीणों ने भीटी रावत चौराहे पर गोरखपुर–लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, लेकिन शाम को दोबारा धरना शुरू हो गया।

तीन आरोपी हिरासत में, FIR दर्ज

मृतक की मां की तहरीर पर गांव के पिता-पुत्र और बेटी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला: बोले– एक परिवार ने देश को बंधक बनाया, भाजपा ने मुक्त कराया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

kuldeep-sengar-sentence-suspension-challenged-supreme-court

कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक की मांग

pm-modi-lucknow-rashtra-prerna-sthal-speech-5-big-points

राष्ट्र प्रेरणा स्थल से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला: बोले– एक परिवार ने देश को बंधक बनाया, भाजपा ने मुक्त कराया

kanpur-charas-smuggler-arrested-nepali-2-5-crore

कानपुर में ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, दो झोलों में छोटे पैकेट बनाकर लाई गई थी खेप

varanasi-indigo-flight-pilot-refuses-duty-179-passengers-stranded

वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रामा: पायलट ने कहा– शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान; कोलकाता जाने वाले 179 यात्री फंसे

cm-yogi-attacks-opposition-on-bangladesh-hindu-killing-assembly

गाजा पर कैंडल मार्च करने वाले बांग्लादेश की घटना पर मौन क्यों? विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

unnao-rape-case-victim-challenges-delhi-high-court-order

उन्नाव दुष्कर्म मामला: पीड़िता बोली– हाईकोर्ट का फैसला हमारे परिवार के लिए ‘काल’, सुप्रीम कोर्ट में दूंगी चुनौती

Leave a Reply