Breaking News

देवरिया में मुठभेड़ के बाद कुख्यात पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Published on: November 8, 2025
deoria-police-encounter-animal-smuggler-mubarak-arrested

जागृत भारत | देवरिया(Deoria): जिले के लार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहा पशु तस्कर मुबारक पुत्र शदीक, निवासी हरिहास (थाना हुसैनगंज, सिवान – बिहार) पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुबारक के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।


 पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

मुबारक पर थाना लार में मुकदमा संख्या 320/2023, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपा हुआ था। पुलिस कई दिनों से उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी।


 खरवनिया बंधा के पास हुई मुठभेड़

शनिवार तड़के पुलिस टीम क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश और संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारक मोटरसाइकिल से खरवनिया बंधा की ओर जा रहा है।
जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया, आरोपी बाइक घुमाकर भागने लगा और असंतुलित होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुबारक के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू में ले लिया गया।


 हथियार और बाइक बरामद

पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


 “ऑपरेशन लगड़ा” के तहत हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
वहीं, एएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गोवध और पशु क्रूरता से जुड़े अपराधों के खिलाफ जिले में “ऑपरेशन लगड़ा” चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।


 ग्रामीणों ने की पुलिस की सराहना

घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में डर पैदा होगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।


देवरिया में महिला ने मांगा न्याय: जेठ-देवर पर पिटाई और कपड़े फाड़ने का आरोप, राहगीरों ने ढका शरीर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

prayagraj-delivery-boy-two-marriages-four-days-fir-arrested

प्रयागराज: 4 दिन में की दो शादियां, राज खुला तो दोनों पत्नियों ने कराई FIR, डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

up-waqf-mutawalli-missing-70-thousand-properties-no-contact-37-years

उत्तर प्रदेश में 70 हजार वक्फ बिना मुतवल्ली के ! 37 साल से नहीं हुआ संपर्क—रिकॉर्ड में नाम, लेकिन अस्तित्व पर सवाल

up-luteri-dulhan-divyanshi-arrested-multiple-marriages-fraud-case

यूपी की ‘लुटेरी दुल्हन’ की चार शादियों का खुलासा: दो दरोगा, दो बैंक मैनेजर और करोड़ों की ठगी—दिव्यांशी की हैरान करने वाली कहा

sonbhadra-mining-accident-rescue-operation-ends-7-bodies-recovered

सोनभद्र खनन हादसा: 70 घंटे की जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, सातों मजदूरों के शव मिले

upessc-tgt-exam-postponed-2024-reason-latest-update

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग(UPESSC) टीजीटी भर्ती परीक्षा स्थगित, आयोग में अध्यक्ष पद खाली होने से ठप हुई चयन प्रक्रिया

up-home-guard-recruitment-41424-posts-apply-online

यूपी होम गार्ड भर्ती : 41,424 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, महिलाओं को 20% आरक्षण — जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और फीस

Leave a Reply