जागृत भारत | देवरिया(Deoria): देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है, जबकि मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
छेड़खानी से भड़का विवाद
तहरीर के अनुसार, 29 दिसंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे एक नाबालिग लड़की बाजार से घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के बाहर मंटू विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की। किसी तरह लड़की वहां से छूटकर घर पहुंची और अपनी मां को पूरी बात बताई।
उलाहना देने पहुंचे चाचा पर हमला
घटना के दूसरे दिन 30 दिसंबर की सुबह लगभग 8:30 बजे, पीड़िता के चाचा आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान मंटू विश्वकर्मा, किसन विश्वकर्मा, छोटेलाल और उसकी पत्नी ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया। मारपीट में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान दम तोड़ा
मारपीट की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। परिजन घायल को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मामले में आरोपी मंटू विश्वकर्मा, किसन विश्वकर्मा, छोटेलाल और उसकी पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 74, 115(2), 131, 352, 351(3) तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया : विधायक की आपत्ति के बाद प्रशासन सख्त, देवरिया में मजार पर प्रस्तावित उर्स आयोजन पर लगी रोक
➤ You May Also Like























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































