Breaking News

Bihar Election Phase 1 Voting: वोटिंग के बीच BJP प्रत्याशी सुनील पिंटू का कथित वीडियो वायरल, साइबर सेल जांच में जुटी

Published on: November 6, 2025
bihar-election-phase-1-voting-a-video-of-bjp-candidate-sunil-pintu-allegedly-goes-viral

जागृत भारत | पटना (Patna): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और 11 बजे तक 27.65% मतदान दर्ज किया गया। जहां एक ओर राज्य के कई इलाकों में वोटिंग का माहौल गर्म है, वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले से भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सीतामढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर नैतिकता को लेकर तीखा हमला बोला है।

अमित शाह के बयान के कुछ घंटे बाद वीडियो वायरल

बीते सोमवार को रीगा में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से सुनील पिंटू को अपना “खास दोस्त” बताते हुए कहा था कि “पिंटू बड़ा आदमी बनेगा।”
लेकिन उसी शाम सोशल मीडिया पर पिंटू का यह कथित वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे जिले की राजनीति में हलचल मच गई।

बताया जा रहा है कि वायरल क्लिप में पिंटू एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। तीन से चार छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए हैं। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

विपक्ष ने साधा निशाना, कहा– “भाजपा की नैतिकता एक्सपोज़”

वीडियो के बाद कांग्रेस और राजद नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा “संस्कार और नैतिकता” की बात करती है, लेकिन उसके उम्मीदवार बार-बार विवादों में घिरते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अमित शाह के “खास दोस्त” वाले बयान के कुछ घंटे बाद यह वीडियो सामने आना भाजपा के लिए चुनावी रूप से बेहद संवेदनशील साबित हो सकता है।

साइबर सेल ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद सीतामढ़ी साइबर सेल सक्रिय हो गई है। साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वीडियो की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि साइबर टीम यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो असली है या AI एडिटेड क्लिप है।

पिंटू ने दी सफाई, कहा– “वीडियो फेक है, साजिश के तहत बनाया गया”

वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह फेक है और इसे AI तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने भी कहा कि विपक्ष जानबूझकर भ्रामक प्रचार कर रहा है ताकि भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान जारी, सीएम योगी आज तीन जनसभाओं में दिखाएंगे दम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

aparna-yadav-bjp-star-campaigner-bmc-election-kgmu-controversy

यूपी की सियासत से मुंबई तक अपर्णा यादव: केजीएमयू विवाद के बीच भाजपा ने बीएमसी चुनाव का बनाया स्टार प्रचारक

up-voter-list-sir-irregularities-missing-voters

SIR में चौंकाने वाली गड़बड़ियां: शर्मा के घर शबनम, पंडित के पते पर खान—यूपी की मतदाता सूची से 4.46 करोड़ वोटर ‘लापता’

sambhal-zila-panchayat-election-dp-yadav-posters-politics

यूपी : जिला पंचायत चुनाव से पहले संभल में सियासी भूचाल, बाहुबली डीपी यादव के पोस्टरों से गरमाए समीकरण

up-panchayat-election-delay-obc-reservation-commission

आरक्षण बना रोड़ा! यूपी में टल सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आयोग न बनने से अटकी प्रक्रिया

lucknow-woman-skeleton-found-dna-investigation

लखनऊ: सरसों के खेत में महिला का नरकंकाल मिला, पास से बरामद हुई साड़ी; DNA जांच शुरू

bjp-congress-alliance-maharashtra-ambarnath-shinde

वाह रे राजनीति! महाराष्ट्र में बीजेपी–कांग्रेस साथ आए, इस सीट पर हुआ ऐतिहासिक ‘खेला’, क्या एकनाथ शिंदे को लगा झटका?

Leave a Reply