Breaking News

बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय महिला की मौत, बेटियों ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

Jagrut Bharat
|
60-year-old-woman

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र के बरौला गांव में सोमवार रात 60 वर्षीय यशपाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की बेटियों ने अपने पिता समय सिंह उर्फ सम्मी पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि अन्य परिजन और ग्रामीण इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुबह घर में मिला लहूलुहान शव

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह यशपाली का शव घर में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सेना से सेवानिवृत्त पति समय सिंह ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। शाम को मृतका की बेटियां घर पहुंचीं और उन्होंने अपने पिता पर हथौड़े से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया।

बेटियों का आरोप, पति-पत्नी में चलता था विवाद

बेटी पूनम ने बताया कि माता-पिता के बीच अक्सर विवाद होता था। शनिवार को भी झगड़ा हुआ था। उनका आरोप है कि पिता ने हथौड़े से हमला कर मां की जान ले ली।

ग्रामीणों का अलग बयान

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यशपाली की मौत सुबह हुई थी, उस समय समय सिंह घर पर मौजूद नहीं थे। उनके मुताबिक, समय सिंह ने घर लौटने पर यशपाली को मृत पाया और ग्रामीणों को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन बेटियों ने विरोध जताया। समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पति समय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

परिवार में पहले भी आई थी त्रासदी

मृतका की बेटी सोनिका ने बताया कि वे चार भाई-बहन थे। वर्ष 2014 में दो भाइयों धीरज और ललित की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद सोनिका और पूनम की शादी हो गई और माता-पिता अकेले रहने लगे।

पुलिस जांच जारी

सीओ शिकारपुर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मृतका की बेटी और दामाद से जानकारी ली जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment