Breaking News

देवरिया: ऑपरेशन प्रहार में 1251 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Published on: November 21, 2025
deoria-operation-prahar-illegal-liquor-2-arrested

जागृत भारत | देवरिया(Deoria): जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। खामपार थाना क्षेत्र के सरया बाजार के पास ऑपरेशन प्रहार के तहत चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (BR 01HH 5965) से 139 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कुल मात्रा 1251 लीटर है, जिसकी कीमत लगभग ₹3.5 लाख आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान विकास कुमार (गोपालगंज, बिहार) और चन्दन विश्वकर्मा (नोनापार, देवरिया) के रूप में हुई है।

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के निर्देशन में पुलिस ने वाहन और शराब दोनों को कब्जे में लिया। आरोपी तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने और लोगों को इस नशे से होने वाले खतरे से बचाने के उद्देश्य से की गई है। इस अभियान के तहत आगे भी निरंतर निगरानी और चेकिंग जारी रहेगी।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध शराब नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देवरिया के संजीव शर्मा की श्रीलंका में हादसे में मौत, विधायक की पहल पर शव लौट सका भारत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply