Breaking News

उत्तर प्रदेश में 70 हजार वक्फ बिना मुतवल्ली के ! 37 साल से नहीं हुआ संपर्क—रिकॉर्ड में नाम, लेकिन अस्तित्व पर सवाल

Published on: November 19, 2025
up-waqf-mutawalli-missing-70-thousand-properties-no-contact-37-years

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): उत्तर प्रदेश की वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वक्फ बोर्ड के पास करीब 70 हजार वक्फों के मुतवल्लियों (प्रबंधकों) का कोई ठोस रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। बोर्ड के दस्तावेज़ों में इनके नाम 37 साल पहले दर्ज किए गए थे, लेकिन इसके बाद से अब तक अधिकांश मुतवल्लियों ने दोबारा कभी संपर्क ही नहीं किया। अर्थात—वक्फ है, लेकिन उसे देखने वाला कौन है—बोर्ड को पता ही नहीं।


11 साल चला सर्वे, फिर भी 37 साल बाद अधूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का बड़ा सर्वे 1977 से 1988 के बीच हुआ था।

  • नवंबर 1976 में शासनादेश जारी

  • 1977 में सर्वे वक्फ कमिश्नर विभाग का गठन

  • 11 साल की प्रक्रिया के बाद 1988 में गज़ट नोटिफिकेशन जारी

गज़ट में दर्ज अवकाफ की संख्या:

  • 1,11,418 संपत्तियां दफा-37 रजिस्टर में दर्ज

  • बाद में विभागीय स्तर पर सर्वे: 1,33,785 अवकाफ दर्ज

आज बोर्ड के पास पंजीकरण स्थिति:

  • सुन्नी वक्फ बोर्ड: लगभग 1,26,000 संपत्तियां

  • शिया वक्फ बोर्ड: 7,785 संपत्तियां


80% सुन्नी और 40% शिया मुतवल्ली संपर्क में नहीं

रिपोर्ट के अनुसार:

  • सुन्नी बोर्ड के 80%

  • शिया बोर्ड के 40%
    मुतवल्ली 37 वर्षों बाद भी बोर्ड से संपर्क में नहीं हैं।

कई मामलों में तो यह भी संदेह है कि मुतवल्ली अब जीवित भी हैं या नहीं


उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य—सबसे बड़ी मुश्किल संपर्क करना

सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने बताया कि आशावादी पोर्टल (उम्मीद पोर्टल) पर पंजीकरण अब अनिवार्य हो चुका है। लेकिन मुश्किल यह है कि 60 से 70 हजार वक्फों के मुतवल्ली ही मिल नहीं रहे। इनमें कई ऐसे वक्फ भी शामिल हैं जिनकी:

  • कोई स्थायी आमदनी नहीं

  • कोई सक्रिय प्रबंधन नहीं

  • या वे छोटी ग्रामीण संपत्तियाँ हैं जिनका वर्षों से अपडेट नहीं हुआ

बोर्ड ने समस्या का समाधान निकालने के लिए:

  • वेबसाइट पर जिलावार वक्फ सूची अपलोड की

  • पुराने गज़ट की कॉपी भी उपलब्ध कराई

ताकि लोग स्वयं भी संपत्तियों की जानकारी देख सकें।


शिया वक्फ बोर्ड—2 से 3 हजार वक्फ बिना संपर्क में

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीशान रिज़वी के अनुसार करीब 2,000 से 3,000 वक्फ ऐसे हैं जिनके मुतवल्ली आज भी बोर्ड से संपर्क नहीं कर रहे।


वक्फ प्रबंधन की गंभीर चुनौती पर उठे सवाल

यह स्थिति कई सवाल उठाती है—

  • इतनी बड़ी संख्या में वक्फ बिना प्रबंधन कैसे चल रहे हैं?

  • कहीं ये संपत्तियाँ अवैध कब्जे या दुरुपयोग की शिकार तो नहीं?

  • क्या सरकार को नया सर्वे कराना चाहिए?

वक्फ बोर्ड को अब नए सिरे से मुतवल्लियों की तलाश, सत्यापन और पंजीकरण का बड़ा अभियान चलाना होगा।

यूपी की ‘लुटेरी दुल्हन’ की चार शादियों का खुलासा: दो दरोगा, दो बैंक मैनेजर और करोड़ों की ठगी—दिव्यांशी की हैरान करने वाली कहा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

prayagraj-delivery-boy-two-marriages-four-days-fir-arrested

प्रयागराज: 4 दिन में की दो शादियां, राज खुला तो दोनों पत्नियों ने कराई FIR, डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

up-luteri-dulhan-divyanshi-arrested-multiple-marriages-fraud-case

यूपी की ‘लुटेरी दुल्हन’ की चार शादियों का खुलासा: दो दरोगा, दो बैंक मैनेजर और करोड़ों की ठगी—दिव्यांशी की हैरान करने वाली कहा

sonbhadra-mining-accident-rescue-operation-ends-7-bodies-recovered

सोनभद्र खनन हादसा: 70 घंटे की जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, सातों मजदूरों के शव मिले

upessc-tgt-exam-postponed-2024-reason-latest-update

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग(UPESSC) टीजीटी भर्ती परीक्षा स्थगित, आयोग में अध्यक्ष पद खाली होने से ठप हुई चयन प्रक्रिया

up-home-guard-recruitment-41424-posts-apply-online

यूपी होम गार्ड भर्ती : 41,424 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, महिलाओं को 20% आरक्षण — जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और फीस

pm-kisan-21st-installment-up-farmers-benefit

आज यूपी के 2.15 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी जारी करेंगे सम्मान निधि की 21वीं किस्त

Leave a Reply