लखनऊ। जिस कर्मचारी को मालिक ने भरोसेमंद समझा, उसी ने भरोसे को तोड़ दिया। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी कारखाने से कर्मचारी 35 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। घटना के बाद कारखाना मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अमीनाबाद निवासी तपन मन्ना का जेवर बनाने का कारखाना है। उनके यहां सूरज नाम का युवक काम करता था। बताया जा रहा है कि जब तपन मन्ना अपने दोस्त के घर दावत में गए थे, उसी दौरान सूरज मौके का फायदा उठाकर 18 कैरेट के करीब 400 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।
मालिक जब लौटे तो कारखाने में सूरज नदारद था और सोना भी गायब मिला। तपन मन्ना ने तुरंत सूरज को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। अगले दिन सूरज के घर पहुंचने पर परिजनों ने बताया कि वह रात से घर नहीं लौटा।
इसके बाद तपन मन्ना ने अमीनाबाद थाने में सूरज के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कानपुर: ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी, चोरों ने उड़ाए 8.5 लाख के गहने और नकदी
➤ You May Also Like


















































































































































































































































































































































































































































