Breaking News

देवरिया में बड़ा हादसा टला: गेहूं बीज से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

Published on: October 31, 2025
major-accident-averted-in-deoria-truck-loaded-with-wheat-seeds-overturned

देवरिया। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चनुकी-सोहगरा मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिस्तौली पुल के पास गेहूं के बीज से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक देवरिया स्थित मां वैष्णवी खाद बीज भंडार से करीब 80 बोरी गेहूं बीज लेकर महुजा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन दिस्तौली पुल के समीप पहुंचा, सड़क किनारे अधूरा मिट्टी कार्य और असमान सतह के कारण ट्रक फिसलकर पलट गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण महीनों पहले पूरा हो गया था, लेकिन दोनों ओर एप्रोच रोड और मिट्टी भराई का कार्य अभी तक अधूरा है। इस वजह से सड़क पर लगातार कीचड़ और गड्ढे बने रहते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से ट्रक को किनारे हटाया गया।

ग्रामीणों ने घटना के लिए ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुल के दोनों ओर का कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी कार्य और सड़क समतलीकरण जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि मार्ग को फिर से सुचारू बनाया जा सके।

UP: जौनपुर में बड़ा खुलासा, ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 1.01 करोड़ का माल बरामद

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

changes-in-the-jurisdiction-of-inspectors-and-sub-inspectors-of-several-police-stations

देवरिया में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई थानों के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

deoria-ssbl-bhatwalia-chowk-72-street-lights-approved

देवरिया में बड़ा फैसला: ओवरब्रिज से भटवलिया चौराहे तक अब दूधिया रोशनी, लगेगीं 72 नई स्ट्रीट लाइट

deoria-bjp-district-president-election-68-nominations

देवरिया BJP जिलाध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन! 68 दावेदारों ने ठोकी ताल, जानें कौन-कौन दौड़ में शामिल

major-police-action-in-deoria-5-smugglers-arrested

देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कारें जब्त

deoria-district-tops-igrs-complaint-redressal-ranking

सुशासन में बड़ी उपलब्धि! IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में देवरिया जिले को प्रदेश में मिला ‘पहला स्थान’

azam-khan-dungarpur-basti-case-fine-witness-statement

आजम खान केस: ‘डूंगरपुर बस्ती’ मामले में कोर्ट में जमा हुआ ₹1000 का हर्जाना, पूर्व विवेचक की दोबारा गवाही पूरी

Leave a Reply