नेबुआ नौरंगिया। रायपुर–देवतहा मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर जा रहे दंपती की तीन माह की बेटी कृति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सनेरा गांव निवासी चंद्रशेखर और उनकी पत्नी के साथ हुई। वे अपनी तीन माह की बेटी कृति को लेकर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के चंदन बरवा गांव स्थित ससुराल जा रहे थे।
हादसा कैसे हुआ
सूत्रों के अनुसार, बाइक अचानक उछल गई, जिससे बच्ची मां की गोद से फिसलकर सड़क पर गिर गई। उसी समय वहां से गुजर रहे एक वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची की मां रो-रोकर बुरी तरह से सदमें में रह गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।



























































































































































































































































































































































































































