देवरिया। तरकुलवा और मईल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के दो ट्रक बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर बंजरिया दूबे टोला में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज गोंड (निवासी — कौलाचक, तरकुलवा) एवं बुलेट गुप्ता (निवासी — बंजरिया) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कई वाहनों की चोरी में शामिल होने की बात कबूल की है।
पहला मामला – कुशीनगर से चोरी हुआ ट्रक बरामद
- वाहन मालिक: राधेश्याम विश्वकर्मा, बेईली गांव, छोरा खास थाना क्षेत्र (कुशीनगर)
- वाहन संख्या: UP 52 BT 2061
- चोरी की तारीख: 25 मई 2025 (कंचनपुर पेट्रोल पंप के पास से)
- मुकदमा: तरकुलवा थाने में दर्ज
यह ट्रक पहले ही बिहार बॉर्डर के पास से बरामद कर पुलिस थाने में जमा कराया जा चुका था।
दूसरा मामला – कुंडौली से चोरी हुआ ट्रक भी मिला
- वाहन मालिक: दिनेश सिंह, कुंडौली, मईल थाना क्षेत्र
- वाहन संख्या: UP 54 T 5819
- चोरी की तारीख: 25 अक्टूबर 2025 (महर्षि देवरहा बाबा पेट्रोल पंप से)
- मुकदमा: मईल थाने में दर्ज
आरोपियों की निशानदेही पर यह ट्रक कोन्हवलिया एचपी पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ।
चोर गिरोह पर कसा शिकंजा
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जिले व बाहर हुई ट्रक व लग्जरी वाहन चोरी से जुड़े मामलों में विस्तृत पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार, कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।


























































































































































































































































































































































































































