देवरिया। जिले में अपराध से कमाई गई संपत्तियों पर शिकंजा कसते हुए रुद्रपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गैंग लीडर रमाशंकर निषाद उर्फ़ गेल्हन निषाद की करीब 49 लाख 31 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर जब्त कर ली गई।
रमाशंकर निषाद, शिवपुर पड़रही (थाना रुद्रपुर) का निवासी है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने अपराध से जुटाए धन से अपने पैतृक गांव में कई संपत्तियां खरीदी थीं।
जब्त की गई संपत्तियों में 26,81,000 रुपये मूल्य का एक मकान शामिल है। इसके अलावा अभियुक्त की पत्नी उर्मिला देवी के नाम से दर्ज भूमि भी कुर्क की गई। जिनमें गाटा संख्या 370क (12,47,000 रुपये), 375मी (6,57,000 रुपये) और 377मी (3,46,000 रुपये) की भूमि शामिल है।
कार्रवाई के दौरान ढोल-नगाड़ों और लाउडस्पीकर के जरिए पूरे गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सूचित किया गया। साथ ही आरोपी के परिवार को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों से अवगत कराया गया।
रमाशंकर निषाद के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और वन संरक्षण अधिनियम समेत कुल 18 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

































































































































































































































































































































































































































1 thought on “देवरिया: गैंगस्टर रमाशंकर निषाद की 49 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क, ढोल-नगाड़ों से की गई मुनादी”