Breaking News

बहराइच में आदमखोर बाघ का आतंक: खेत में गोबर उठा रही महिला पर हमला, ग्रामीणों ने जान बचाई; एक घंटे तक दहाड़ता रहा खूंखार जानवर

Published on: October 25, 2025
bahraich-bagh-ka-hamla-mahila-ghayal-ek-ghante-dahaar

जागृत भारत | बहराइच(Bahraich) : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की सुबह, धर्मापुर रेंज के हरखापुर तिरमुहानी गांव में खेत गई कुरेशा बानो (40) पत्नी निजामुद्दीन पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार कुरेशा बानो सुबह गांव किनारे खेत में मवेशियों का गोबर इकट्ठा कर रही थीं, तभी घात लगाए बाघ ने उन पर झपट्टा मारा।

ग्रामीणों ने बचाई जान, दहशत में गांव

चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े: महिला की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और शोर मचाने लगे। ग्रामीणों की भीड़ और शोर देखकर बाघ महिला को छोड़कर पास के गन्ने के खेत की ओर चला गया।

अस्पताल में भर्ती: ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को किसी तरह बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद, हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक घंटे तक दहाड़: ग्रामीणों ने बताया कि हमले के बाद भी खूंखार बाघ करीब एक घंटे तक खेत में इधर-उधर घूमता रहा और जोर-जोर से दहाड़ता रहा। उसकी दहाड़ से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बाघ का लगातार तीसरा हमला: लोग समूह में निकल रहे

एक महीने में तीसरी बार: ग्रामीणों के अनुसार, यह इस इलाके में एक महीने में बाघ का तीसरा हमला है।

  • 20 दिन पहले: करीब 20 दिन पहले इसी इलाके में बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बनाया था।
  • पिछले हफ्ते: पिछले हफ्ते भी बाघ ने खेत गए दो किसानों पर हमला किया था।

बाघ के लगातार हमलों से ग्रामीणों में गहरा भय व्याप्त है। लोग अब अकेले खेत या जंगल की ओर जाने से डर रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए समूह में ही बाहर निकल रहे हैं। वन विभाग और प्रशासन से बाघ को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

सर्पदंश से मृत बेटे को जिंदा करने का अंधविश्वास: परिजनों ने कब्र से निकाला 12 वर्षीय बच्चे का शव, नीम के पत्तों में दबाकर 4 दिन तक झाड़-फूँक

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

lucknow-daroga-bribe-13000-anti-corruption-arrest

लखनऊ में रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दौड़ाकर पकड़ा

deoria-x-blackmail-forced-marriage-fraud-andhra

देवरिया: X पर संपर्क में आई महिला ने न्यूड वीडियो के नाम पर युवक को फंसाया, ब्लैकमेल कर मंदिर में कराई शादी, फिर नकदी-जेवर लेकर फरार

deoria-bhathpar-rani-father-poisoned-children-after-wife-disput

देवरिया : पिता ने तीन बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, पत्नी से विवाद के बाद खुद भी पी; चारों की हालत गंभीर

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

up-bar-council-history-sheeter-lawyer-license-suspend-highcourt

यूपी बार कौंसिल ने हाईकोर्ट में कहा-हिस्ट्रीशीटर वकीलों के लाइसेंस होंगे सस्पेंड, जनहित याचिका पर दिया जवाब

deoria-railway-track-dead-body-boundary-dispute-train-stopped

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

1 thought on “बहराइच में आदमखोर बाघ का आतंक: खेत में गोबर उठा रही महिला पर हमला, ग्रामीणों ने जान बचाई; एक घंटे तक दहाड़ता रहा खूंखार जानवर”

Leave a Reply