Breaking News

दिवाली से पहले बम्पर सरकारी नौकरी की सौगात: SSC ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम किया जारी, 5296 अभ्यर्थी सफल

Published on: October 23, 2025
ssc-sub-inspector-bharti-2024-final-result-ghoshit

दीपावली की बड़ी सौगात: 5296 सब इंस्पेक्टर अंतिम रूप से चयनित

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह घोषणा हजारों अभ्यर्थियों के लिए इस वर्ष की दीपावली से पहले एक बड़ी सौगात लेकर आई है। इस भर्ती परीक्षा में कुल 5296 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन सफल अभ्यर्थियों में 455 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने इस कठिन परीक्षा में अपनी जगह बनाई है।

भर्ती का विवरण और मेडिकल परीक्षा

दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए SSC ने 2024 में आवेदन मांगे थे।

  • लिखित परीक्षा: कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का परिणाम इसी वर्ष 8 अगस्त को घोषित किया गया था।
  • मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन: लिखित परीक्षा में 22,246 अभ्यर्थी (बाद में दो की वृद्धि के साथ 22,246) मेडिकल परीक्षा के लिए सफल हुए थे। इन सभी अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) का कार्य 15 से 27 सितंबर के बीच संपन्न हुआ।
  • अंतिम चयन: सोमवार (2025-10-20) रात में इसी आधार पर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें कुल 5296 अभ्यर्थी अंतिम तौर पर चयनित हुए हैं।

चयनित अभ्यर्थियों का बल-वार (Force-wise) विवरण

अंतिम रूप से चयनित 5296 अभ्यर्थियों का बल-वार विवरण इस प्रकार है:

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF): कुल 5122 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें 394 महिलाएँ शामिल हैं।
  • दिल्ली पुलिस (Delhi Police): कुल 174 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें 61 महिला अभ्यर्थी हैं।
  • अपवाद: दिल्ली पुलिस में पुरुष वर्ग में सब इंस्पेक्टर के लिए 125 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन विभागीय कोटे के 12 पद नहीं भरे जा सके, जिसके कारण केवल 113 पदों पर ही नियुक्ति हो पाई।
यूपीपीएससी (UPPSC) पर फिर संकट! PCS प्री 2025 की उत्तर कुंजी में ‘गंभीर’ गलतियाँ, आयोग के दावों पर उठे सवाल

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती-2025 के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है।

  • तिथि विस्तार: कर्मचारी चयन आयोग ने त्योहारों को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
  • नई अंतिम तिथि: अब अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया: इस भर्ती का विज्ञापन 22 सितंबर को जारी हुआ था और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

अन्य भर्ती अपडेट्स

असिस्टेंट ग्रेड के 262 पदों पर भर्ती

  • पदों की संख्या: कर्मचारी चयन आयोग असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर/असिस्टेंट ग्रेड के कुल 262 पदों पर भर्ती करेगा।
  • भर्ती वर्ष: ये पद वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 के अंतर्गत भरे जाएंगे।
  • सर्वाधिक पद: इनमें से 2024 की भर्ती के अंतर्गत सबसे अधिक 238 पद केंद्रीय सचिवालय में हैं।
  • विदेश मंत्रालय: विदेश मंत्रालय में 2022 के 4, 2023 के 9, और 2024 के 11 पद शामिल हैं।

विषय विशेषज्ञ पैनल के लिए आवेदन

  • पैनल का गठन: कर्मचारी चयन आयोग इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) विषयों के विशेषज्ञों के पैनल का नए सिरे से गठन करेगा।
  • पात्रता: विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों के रिटायर या कार्यरत फैकल्टी (Faculty) इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: इच्छुक विशेषज्ञ 25 अक्टूबर तक अपना बायोडाटा आयोग को भेज सकते हैं।

हिंदी सिनेमा ने खोई अपनी बेफ़िक्री: दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी का निधन, ‘शोले’ के जेलर ने ली अंतिम साँस

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

1 thought on “दिवाली से पहले बम्पर सरकारी नौकरी की सौगात: SSC ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम किया जारी, 5296 अभ्यर्थी सफल”

Leave a Reply