● बहराइच के पटाखा बाजार में धमाका, एक युवक की मौत
- ● दुर्घटना का कारण: दीपावली की शाम, पटाखा लेकर निकल रहे दो युवकों के हाथ से **पटाखों का पैकेट गिर गया**, जिससे तेज आवाज़ के साथ धमाका हुआ।
- ● जनहानि: इस हादसे में 18 वर्षीय युवक **मनीष पुत्र अनंत राम** की इलाज के दौरान मौत हो गई।
- ● घायल: दूसरा युवक **वीरेंद्र (16) पुत्र कमला प्रसाद** गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
- ● स्थान: हादसा स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज मार्ग किनारे लगे पटाखों की अस्थायी दुकानों के पास हुआ।
- ● जांच: घटना के बाद सीओ पयागपुर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागृत भारत | बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार (दीपावली) की शाम पटाखा बाजार में एक दुखद हादसा हो गया। इंदिरा नगर मोहल्ले में पटाखे खरीदते वक्त दो युवकों के हाथ से पटाखों का पैकेट फिसलकर जमीन पर गिर गया। पैकेट नीचे गिरते ही तेज धमाके के साथ पटाखे फटने लगे, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में 18 वर्षीय युवक मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दीपावली की रात लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, आग लगने के बाद एक किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें
पटाखे गिरने से मचा हड़कंप
यह घटना सोमवार शाम को स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज मार्ग किनारे हुई, जहाँ पटाखों की अस्थायी दुकानें लगाई गई थीं। • पटाखा विक्रेता अमन गर्ग के मकान से जहांनचक बंगला पकड़ी गांव निवासी घायल वीरेंद्र (16) पुत्र कमला प्रसाद और मनीष (18) पुत्र अनंत राम पटाखे लेकर बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान वे लड़खड़ाकर गिर गए और उनके हाथ से पटाखों का पैकेट छूटकर नीचे गिर गया, जिससे तेज धमाका हुआ और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
उपचार के दौरान मनीष ने तोड़ा दम
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करुणाकर पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र और मनीष को तुरंत सीएचसी रिसिया भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। दुःखद रूप से, उपचार के दौरान युवक मनीष ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ पयागपुर ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
40 बार सर्पदंश झेल चुके, मेडिकल कॉलेज में भर्ती: 20 साल में 500 से ज्यादा सांप पकड़ चुके प्रेमचंद्र
































































































































































































































































































































































































































