Breaking News

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर किए 12 से अधिक वार, मौत के बाद बोला – “मैंने उसे मार दिया”

Published on: October 14, 2025
a-young-man-stabbed-a-woman-more-than-12-times

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार सुबह एक एकतरफा प्यार में पागल युवक ने 20 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने युवती पर 12 से अधिक वार किए और मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में युवती को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की पहचान रिया (20) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। बाद में पुलिस ने आरोपी आकाश (23) को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या से पहले करता था पीछा और परेशान

रिया के पिता मुन्ना ने बताया कि आरोपी आकाश उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। रिया ने कई बार इसकी शिकायत की थी। इस पर मुन्ना ने आकाश के नाना-मामा से बात कर उसे समझाने को कहा था। परिवार ने आकाश को चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

ऐसे हुई वारदात

सोमवार सुबह करीब 9:50 बजे रिया अपनी मां से समोसे लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसी समय डी-ब्लॉक के पास आरोपी आकाश ने उसे रोक लिया। थोड़ी देर बातचीत के बाद उसने अचानक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। रिया लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

मां को खुद बताया – “मैंने रिया को मार दिया”

घटना के बाद आरोपी घर पहुंचा और रिया की मां पिंकी देवी से कहा, “मैंने रिया को मार दिया।” यह सुनते ही पिंकी दौड़ती हुई मौके पर पहुंचीं, जहां उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी थी। स्थानीय लोग रिया को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार, चाकू की बरामदगी जारी

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी आकाश को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने की कोशिश की जा रही है। रिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।

रिया का परिवार

रिया अपने परिवार के साथ सी-ब्लॉक, नंद नगरी में रहती थी। पिता मुन्ना दिल्ली नगर निगम में अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं। परिवार में मां पिंकी देवी और छोटा भाई रोहन है। रिया ने 11वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और फिलहाल घर पर ही रहती थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bahraich-serial-child-rape-accused-fourth-life-imprisonment-verdict

बहराइच में इंसानियत शर्मसार: मासूमों पर बार-बार दरिंदगी करने वाला दोषी, चौथी बार उम्रकैद से अदालत का सख्त संदेश

jaunpur-parent-murder-ambesh-kumar-love-marriage-case

जौनपुर प्रकरण : मुस्लिम पत्नी के लिए बना मां बाप का कातिल अम्बेश इंजीनियर बेटे की खौफनाक कहानी से जौनपुर सन्न

delhi-pollution-bs6-vehicles-entry-puc-mandatory-petrol-pump-queues

दिल्ली : प्रदूषण के चलते बड़ा फैसला दिल्ली में आज से केवल BS6 वाहनों की एंट्री, PUC अनिवार्य, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें

salempur-deoria-brothers-family-clash-stabbing-news

देवरिया: सलेमपुर में सगे भाइयों के परिवारों में हिंसक झड़प, चाकू लगने से युवक गंभीर

jaunpur-son-killed-parents-silbatta-gomti-river

यूपी | जौनपुर में इकलौते बेटे ने सिलबट्टे से सिर कूचकर मां-बाप की हत्या, शव बोरे में भरकर नदी में फेंके; ऐसे खुला राज

stf-alert-aafsa-ansari-wahab-arrest-list-azamgarh

मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी और पशु तस्कर वहाब समेत 16 की गिरफ्तारी के लिए STF अलर्ट, DIG ने सौंपी मोस्ट वांटेड सूची

1 thought on “दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर किए 12 से अधिक वार, मौत के बाद बोला – “मैंने उसे मार दिया””

Leave a Reply