Breaking News

बिहार चुनाव में उम्मीदवार चयन पर लालू का अंतिम फैसला, तेजस्वी को सीएम बनाने का लक्ष्य

Published on: October 11, 2025
lalu-final-call-bihar-election-candidate-selection-rjd-tejashwi-cm

पटना, 10 अक्टूबर 2025 | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दे दिया है।

243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं। यह निर्णय आरजेडी की राज्य और संसदीय समिति की बैठक में लिया गया, जो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर हुई। बैठक की अध्यक्षता लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की।

बैठक में INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “टिकट वितरण पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद जी लेंगे।”

इस बैठक में सचिव-जनरल अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधायक भाई बिरेंद्र सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। भाई बिरेंद्र ने कहा, “लालू जी जो भी फैसला करेंगे, उसे पूरी पार्टी मानेगी।”

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में सभी सदस्यों ने लालू यादव से आग्रह किया कि आरजेडी अधिकतम सीटों पर चुनाव लड़े और टिकट वितरण में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। खास तौर पर अतिपिछड़ा वर्ग (EBCs) पर विशेष ध्यान देने की मांग की गई।
ईबीसी वर्ग बिहार की कुल आबादी का करीब 36 प्रतिशत है और इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्य वोट बैंक माना जाता है, जिसने उन्हें पिछले 20 वर्षों से सत्ता में बनाए रखा है।

तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाने पर जोर

लालू यादव ने बैठक में कहा कि वे सभी सुझावों पर विचार करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर मेहनत करें ताकि INDIA गठबंधन बिहार में सरकार बना सके। उन्होंने कहा, “हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए — तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना ताकि वह जनता की सेवा कर सकें।”

उन्होंने कहा, “तेजस्वी ने जब 17 महीने उपमुख्यमंत्री के रूप में काम किया, तब उन्होंने बिहार में पांच लाख नौकरियां दीं। अब सबको मिलकर उनके साथ खड़ा होना चाहिए ताकि हर घर को एक सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा हो सके।”

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी 243 सीटों में से 130 से 140 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जबकि बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। फिलहाल गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर मंथन जारी है।

तेजस्वी यादव, जो इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (मुखेश सहनी की पार्टी), वाम दल (भाकपा, माकपा, भाकपा माले), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी — सभी सहयोगियों को समायोजित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।


इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

bihar-election-paid-leave-up-govt-yogi-rahul-news-update

बिहार चुनाव के लिए यूपी में रह रहे लाखों कर्मचारियों को सौगात! 6 और 11 नवंबर को मिलेगा ‘सवैतनिक अवकाश’, आदेश जारी; जानें कैसे मिलेगा लाभ

bihar-election-amit-shah-tejaswi-pm-modi-rahul-gandhi-rally-gopalganj

आज बिहार चुनाव का ‘सुपर गुरुवार’: PM मोदी छपरा में, अमित शाह और राहुल गांधी की भी ताबड़तोड़ रैलियां

azam-khan-rampuri-public-school-manyata-fargiwada-aarop-tay-wife-tazeen

आजम खान की बढ़ी कानूनी मुश्किल: रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता में फर्जीवाड़ा, पत्नी संग कोर्ट में आरोप तय

up-panchayat-election-sir-delay-voter-list-problem

यूपी पंचायत चुनाव 2026: विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के कारण चुनाव समय पर करा पाना हो सकता है मुश्किल

up-sir-abhiyan-sthalit-panchayat-chunav-ke-chalte

यूपी में फिलहाल टला गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान: पंचायत चुनाव के चलते चुनाव आयोग में बनी सहमति

1 thought on “बिहार चुनाव में उम्मीदवार चयन पर लालू का अंतिम फैसला, तेजस्वी को सीएम बनाने का लक्ष्य”

Leave a Reply