Breaking News

दशहरे पर सुरक्षा कड़ी: बरेली में 48 घंटे इंटरनेट बंद, पूरे यूपी में पुलिस सतर्क

Published on: October 3, 2025
up-bareilly-internet-shutdown-dussehra-security

लखनऊ। विजयदशमी और दशहरे के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) को बड़ा कदम उठाते हुए बरेली जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। यह आदेश कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है।

प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) ने कई जिलों में फ्लैग मार्च किया, वहीं हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।

बरेली की दक्षिण क्षेत्र की पुलिस अधीक्षक (SP) अंशिका वर्मा ने कहा –

“आज विजयदशमी का पर्व है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। गश्त और विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।”

इसे भी पढ़े : ज़ुबीन गर्ग मौत मामला: हत्या का आरोप तय, टीम से जुड़े दो संगीतकार गिरफ्तार


प्रशासन का आदेश

गृह विभाग, उत्तर प्रदेश के सचिव गौरव दयाल द्वारा जारी सरकारी आदेश में कहा गया –

“भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 7 और टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ्टी) नियम 2017 के तहत 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक बरेली जिले में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।”

इसके साथ ही प्रशासन ने बरेली और अन्य संवेदनशील जिलों में PAC और RAF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।


बरेली और आसपास का हालात

यह सतर्कता उस समय और बढ़ा दी गई है जब 26 सितंबर को बरेली में हिंसा भड़क गई थी। दरअसल, एक इस्लामिक मौलवी ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसके बाद हालात बिगड़ गए थे।

इसी के साथ, “आई लव मुहम्मद” पोस्टर विवाद ने भी कई जिलों में तनाव बढ़ा दिया है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की शोभायात्रा के दौरान कानपुर में लगाए गए इस पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद पुलिस ने 24 लोगों पर केस दर्ज किया। शाहजहांपुर, बाराबंकी और मऊ में भी इसी मुद्दे पर तनाव की स्थिति बनी रही।


निष्कर्ष

दशहरे के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए यूपी पुलिस और प्रशासन ने चौकसी कड़ी कर दी है। बरेली सहित कई जिलों में पुलिस-फोर्स लगातार गश्त कर रही है और इंटरनेट सेवाएं बंद करके अफवाहों के प्रसार को रोकने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े : आगरा हादसा: देवी प्रतिमा विसर्जन में 8 युवक डूबे, 4 शव मिले, रेस्क्यू जारी


इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

1 thought on “दशहरे पर सुरक्षा कड़ी: बरेली में 48 घंटे इंटरनेट बंद, पूरे यूपी में पुलिस सतर्क”

Leave a Reply