Breaking News

राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने पर केरल बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस बोली- “बीजेपी-आरएसएस की साज़िश”

Published on: September 30, 2025
kerala-bjp-leader-booked-rahul-gandhi-death-threat-case

केरल पुलिस ने सोमवार (28 सितम्बर 2025) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रिंटु महादेवन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक और जानलेवा धमकी भरा बयान दिया।

महादेवन, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, ने 26 सितम्बर को नेपाल में हो रहे जेन-जेड (Gen Z) नेतृत्व वाले प्रदर्शनों पर चर्चा के दौरान कहा था कि इस तरह के विरोध भारत में संभव नहीं हैं, क्योंकि यहाँ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। इसी दौरान उन्होंने कथित रूप से कहा कि यदि राहुल गांधी इस तरह की कोशिश करेंगे तो उनकी छाती छलनी कर दी जाएगी।


कांग्रेस का आरोप: “बीजेपी-आरएसएस की साज़िश”

कांग्रेस ने इस टिप्पणी को राहुल गांधी के खिलाफ “भयानक और गंभीर मौत की धमकी” करार दिया और सीधे तौर पर बीजेपी व आरएसएस पर “साज़िश” का आरोप लगाया।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 192 (दंगा कराने की नीयत से उकसाना), धारा 353 (सार्वजनिक शांति भंग करने वाले बयान) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के प्रावधान शामिल किए गए हैं।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि अगर महादेवन पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो यह हिंसा को सामान्य मानने और विपक्ष के नेता के खिलाफ साज़िश को बढ़ावा देने जैसा होगा।


कांग्रेस नेताओं का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि आखिर अब तक इस तरह की धमकी देने वाले बीजेपी प्रवक्ता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि “पहले सीआरपीएफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर उसे लीक किया और अब खुलेआम धमकी दी जा रही है। यह माहौल क्यों बनाया जा रहा है? यह सब एक बड़ी साज़िश की बू देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “बीजेपी-आरएसएस विचारधारा की लड़ाई हार रहे हैं। जब उनके पास विचारों का हथियार नहीं बचा, तो वे गालियों और अब गोलियों की धमकी का सहारा ले रहे हैं। राहुल गांधी को पूरे देश में जनता का समर्थन मिल रहा है, और इसी बौखलाहट में ऐसी धमकियाँ दी जा रही हैं।”


राज्यभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। तिरुवनंतपुरम में जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में म्यूज़ियम जंक्शन से पलायम रक्तसाक्षी मंडपम तक विशाल रैली निकाली गई।

इस रैली का नेतृत्व KPCC अध्यक्ष सनी जोसेफ और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने किया। रक्तसाक्षी मंडपम पर हुए प्रदर्शन का उद्घाटन सनी जोसेफ ने किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ दी गई धमकी का कड़ा विरोध जताया।


इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply