जागृत भारत, देवरिया: जिले के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) प्रांतीय खंड में शनिवार देर शाम ठेकेदार और सहायक अधिशासी अभियंता (एई) के बीच भुगतान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और धमकी तक पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, एई क्षितिज जायसवाल ने तहरीर देकर विभागीय ठेकेदार नुरूल होदा उर्फ भलाऊ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एई का कहना है कि ठेकेदार ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर विवाद किया और विरोध करने पर उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कार्यालय में रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ डाले।
एई के शोर मचाने पर पास में मौजूद जेई और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ठेकेदार भाग निकला। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
वहीं, आरोपी ठेकेदार भलाऊ का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे से पहले विभागीय कार्य कराया था, लेकिन उसका भुगतान किसी अन्य ठेकेदार को कर दिया गया। इसी बात से नाराज होकर वह कार्यालय पहुंचा, जहां विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया।
सदर कोतवाली पुलिस ने अभियंता की तहरीर पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा और अभिलेख नष्ट करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पूछताछ पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


























































































































































































































































































































































































































