जागृत भारत, बरेली: शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद शहर में ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर निकली भीड़ के चलते बड़े हालात बिगड़ गए। अंबालीभीड़ के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया, जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे मौके पर भगदड़ मची। घटना में मौलाना तौकीर रजा समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मौलाना पर बलवा भड़काने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा 24 नामजद और करीब 2,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। घटना से जुड़े 39 उपद्रवियों से पूछताछ की जा रही है। तनाव की संभावना के मद्देनज़र जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: BSP ने मारी बाज़ी: NDA और महागठबंधन से पहले जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
जांच के लिये SIT का गठन कर दिया गया है। डीआईजी अजय सहानी ने बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में 10 अफसरों की टीम पूरे मामले की पड़ताल करेगी। SIT भीड़ बुलाने वाले मुख्य आकाओं की पहचान और घटना के कारणों की जांच करेगी। मौलाना तौकीर को रिमांड पर लेकर SIT उनसे पूछताछ करेगी।
पुलिस के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। नमाज़ खत्म होते ही हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई और जबरन ग्राउंड में प्रवेश करने पर अड़ गई। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी और घटनाक्रम तेज़ हुआ — धार्मिक नारे लगते हुए तोड़फोड़ हुई और कुछ लोगों ने छतों से पत्थर फेंके। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बिहारीपुर रोड पर हुई।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सीओ सिटी ने टियर गैस छोड़ा, जिससे भीड़ तितर-बितर हुई।
इसी बीच मौलाना तौकीर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे उन पत्थरबाजों को मुबारकबाद दे रहे दिखाई दिए और प्रशासन पर मुस्लिमों के साथ पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है और दबाव बढ़ाने से आंदोलन और तेज़ होगा। साथ ही वे पत्थरबाजी के आरोपों को खारिज कर रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं।
प्रशासन ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “बरेली हिंसा की जांच के लिए SIT गठित, 10 अफसरों की टीम करेगी मामले की तहकीकात, मौलाना तौकीर रजा से भी होगी पूछताछ”