जागृत भारत, गोरखपुर। यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर छात्र हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जुबैर को एनकाउंटर में मार गिराया। जुबैर पिछले दिनों हुई दीपक गुप्ता हत्या का मुख्य आरोपी था। उस पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था और कई अन्य मामलों में भी आरोपी था। आरोपी रामपुर में छिपा हुआ था, लेकिन एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर बंदूक तान दी, जिसके बाद एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया।
घटना का विवरण
गोरखपुर जिले के पिपराइच गांव निवासी 19 वर्षीय दीपक गुप्ता की हत्या कुछ दिन पहले उस समय हुई थी जब वह स्थानीय तस्करों को जानवरों की चोरी से रोक रहा था। दीपक पढ़ाई में होशियार था और नीट मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: देवरिया: निर्माणाधीन ओवरब्रिज के गड्ढे से युवक का शव बरामद, ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक, तड़के करीब तीन बजे दो गाड़ियों में सवार तस्कर गांव में घुसे और पशुशालाओं में घुसकर जानवरों को अपनी गाड़ियों में भरने लगे। आस-पास के लोग शोर सुनकर बाहर निकले और तस्करों का पीछा करने लगे। इसी दौरान तस्करों ने दीपक को पकड़कर पीटा।
दीपक का शव बाद में उसके घर से लगभग चार किलोमीटर दूर पाया गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। स्थानीय लोगों का दावा है कि उसे गोली मारकर हत्या की गई, जबकि पुलिस का कहना है कि दीपक की मौत सिर पर चोट लगने से हुई।
यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एसटीएफ की कार्रवाई से मामले में एक बड़ा मोड़ आया है और मुख्य आरोपी अब कानून के कटघरे में नहीं है।


































































































































































































































































































































































































































1 thought on “गोरखपुर छात्र हत्याकांड: मुख्य आरोपी जुबैर एनकाउंटर में ढेर, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई”