जागृत भारत, कुशीनगर। पशु तस्करों से संबंध और निट छात्र की गोरखपुर में हत्या मामले में लापरवाही पर कुशीनगर के कई पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एडीजी जोन गोरखपुर की जांच के बाद अब तक 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। इसी क्रम में सोमवार को 16 कॉन्स्टेबल और 7 हेड कॉन्स्टेबल को विभिन्न मुख्यालयों से अटैच करने का आदेश जारी किया गया।
सूत्रों के अनुसार, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार यादव, डब्लू कुमार, बृजेश यादव, नवनीत कुमार शुक्ला और सूरज गिरी को कुशीनगर से लखनऊ स्थित पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। वहीं, अजय तिवारी, सोहित उपाध्याय और विशाल सिंह को विशेष जांच मुख्यालय लखनऊ, जबकि राहुल कुमार पांडेय और शशिकेश गोस्वामी को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।
इसके अलावा अर्जुन खरवार को अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ, मोहित कुमार उपाध्याय को तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, विनोद गुप्ता को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, दिव्यमान यादव को यातायात निदेशालय, राहुल यादव को विशेष जांच मुख्यालय और विकास प्रजापति को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय जालौन भेजा गया है।
हेड कॉन्स्टेबलों में सतीश चंद्र को अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ, फूलचंद चौधरी को विशेष जांच मुख्यालय, श्याम सिंह यादव को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, विनोद कुमार यादव को पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, संजय सिंह यादव को प्रदेश पुलिस मुख्यालय, दिलीप कुमार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और रामानंद सिंह यादव को यातायात निदेशालय से अटैच किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दो इंस्पेक्टर समेत आठ उप निरीक्षकों पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। विभागीय जांच के चलते पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें: देवरिया: घर के गेट में करंट उतरने से 15 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों में कोहराम
➤ You May Also Like











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































