Breaking News

देवरिया: सपा नेता परवेज आलम का आरोप – “विधायक धार्मिक उन्माद फैलाकर विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं”

Published on: September 20, 2025
sp-leader-parvez-alam-alleges
जागृत भारत, देवरिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता परवेज आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाकर जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचा रहे हैं और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

परवेज आलम ने SS मॉल और EG मार्ट के मालिकों पर लगे धर्मांतरण और दुष्कर्म के आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया। उनका कहना था कि यह सब एक गबन के आरोपी की साजिश का हिस्सा है, जिसमें एक युवती का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।

सपा नेता ने शहीद बाबा की मजार और कब्रिस्तान को लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि यह सदियों पुरानी धरोहर है और 1993 में तत्कालीन सरकार ने इसे वैध रूप से आवंटित किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक लगातार इन धार्मिक स्थलों को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि यह मामला ऐतिहासिक और वैध है।

आलम ने जिले की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देवरिया की चीनी मिलें बंद पड़ी हैं, सदर अस्पताल को रेफरल सेंटर बना दिया गया है और कई विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय विधायक केवल धार्मिक ध्रुवीकरण में जुटे हुए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आलम ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के असली मुद्दों—विकास, शिक्षा, रोजगार और किसानों की समस्याओं—को हमेशा प्राथमिकता देती रही है और आगे भी देती रहेगी।

 कुल मिलाकर, परवेज आलम ने सदर विधायक पर जिले में धार्मिक उन्माद फैलाने और जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए आगामी चुनाव में भाजपा की हार का दावा किया।

इसे भी पढ़ें: देवरिया ब्रेकिंग: बरहज क्षेत्र में गोलीबारी, युवक गंभीर रूप से घायल

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Horrific road accident in Deoria Dead body of a youth was scattered on the road

देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रातभर सड़क पर बिखरा रहा युवक का शव, सुबह दिखा भयावह मंजर

11th-class-student-dies-of-cardiac-arrest-in-deoria

देवरिया में 11वीं के छात्र की हृदयगति रुकने से मौत: बाइक से लौटते समय अचानक हुई तबीयत खराब, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

3 thoughts on “देवरिया: सपा नेता परवेज आलम का आरोप – “विधायक धार्मिक उन्माद फैलाकर विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं””

Leave a Reply