भारत में पानी पुरी (गोलगप्पा) का क्रेज सबको पता है, लेकिन कभी-कभी यही स्वाद बड़ी बहस और बवाल का कारण बन जाता है। ऐसा ही वाकया गुजरात के वडोदरा से सामने आया, जहां सिर्फ दो पानी पुरी को लेकर सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
20 रुपये में मिले सिर्फ 4 गोलगप्पे
यह घटना सुरसागर तालाब के पास हुई। यहां एक महिला सड़क किनारे पानी पुरी खाने पहुँची। उसने दुकानदार को 20 रुपये दिए और उम्मीद की कि कम से कम 6-7 गोलगप्पे मिलेंगे। लेकिन दुकानदार ने प्लेट में केवल 4 ही पानी पुरी दिए। यह देखकर महिला भड़क गई और सड़क पर ही धरने पर बैठ गई।
“सबको 6 तो मुझे 4 क्यों?”
महिला का आरोप था कि दुकानदार बाकी लोगों को 6 गोलगप्पे देता है लेकिन उसे केवल 4 दिए। उसने रोते-रोते पुलिस से मांग की कि या तो उसे दो और पानी पुरी खिलाए जाएं या फिर उस ठेले को सड़क से हटाया जाए। पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर महिला को समझाकर वहां से हटाया गया और जाम खुलवाया गया।
“लारी वाला करता है दादागिरी”
पुलिस की टीम के साथ जाने से पहले महिला ने आरोप लगाया कि पानी पुरी बेचने वाला उसके साथ गलत व्यवहार करता है और दादागिरी दिखाता है। उसने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
यह घटना रावपुरा थाना क्षेत्र की है। वीएमसी (वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के आरोग्य विभाग ने कहा कि पानी पुरी बेचने वालों की ऐसी मनमानी पर कार्रवाई करना उनका काम नहीं है। विभाग केवल खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच कर सकता है।


































































































































































































































































































































































































































