कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ताजा ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि अब आयोग को पूरी तरह से सुधारने और नए सिरे से पुनर्निर्माण की जरूरत है।
राहुल गांधी के आरोपों पर आरजेडी का समर्थन
बिहार के मुंगेर में मीडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा,
“सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर बेहद सख्त टिप्पणी की है कि यदि एक भी गड़बड़ी सामने आती है तो पूरा चुनावी प्रक्रिया रद्द की जा सकती है। राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद साफ है कि चुनाव आयोग अपनी ही कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया है।”
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठे सवाल
मनोज झा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ अपनी बात रखी है, उससे यह स्पष्ट होता है कि देश में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम साबित हुआ है। ऐसे में अब इसकी संरचना और कामकाज में व्यापक बदलाव की आवश्यकता है।”
विपक्षी दलों की एकजुटता
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते हुए सीधे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस के इस रुख को आरजेडी जैसे विपक्षी दलों का समर्थन मिलना विपक्षी एकजुटता का संकेत माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आगामी चुनावों से पहले इस तरह के आरोप और विपक्षी दलों का साथ आना, सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर दबाव बढ़ा सकता है।
➤ You May Also Like















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































