Breaking News

सिंपल एनर्जी ने लॉन्च की देश की पहली HRE-फ्री इलेक्ट्रिक मोटर, चीन पर निर्भरता खत्म

Published on: September 18, 2025
simple-energy-launches

नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक अहम मील का पत्थर दर्ज हुआ है। ई-स्कूटर निर्माता सिंपल एनर्जी ने देश की पहली HRE-फ्री मोटर का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ज़रूरी हेवी रियर अर्थ (HRE) मैग्नेट्स पर निर्भरता खत्म होगी। कंपनी ने अपनी इन-हाउस टीम की मदद से यह पूरी तरह लोकल मोटर विकसित की है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में आत्मनिर्भरता को नया आयाम देगी।

HRE मैग्नेट्स क्यों ज़रूरी थे?

अभी तक इलेक्ट्रिक मोटर्स में HRE मैग्नेट्स का इस्तेमाल होता था क्योंकि ये अधिक पावर और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन उपलब्ध कराते हैं। लेकिन अप्रैल 2025 में चीन ने इनके एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी, जिससे वैश्विक ऑटो इंडस्ट्री मुश्किल में पड़ गई।

सिंपल एनर्जी का समाधान

ऐसे समय में कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी से HRE-फ्री मोटर विकसित की।

  • इसमें विशेष कंपाउंड्स का उपयोग किया गया है जो HRE मैग्नेट्स का विकल्प हैं।
  • मोटर की हीट और टॉर्क मैनेजमेंट के लिए कंपनी ने खुद के एल्गोरिदम बनाए हैं।

CEO का संदेश

कंपनी के CEO सुहास राजकुमार का कहना है कि भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आयात पर निर्भर नहीं रह सकती। ‘मेक इन इंडिया’ और लोकलाइजेशन पर फोकस करना ज़रूरी है। वर्तमान में कंपनी अपनी सप्लाई चेन का 95% हिस्सा लोकली मैनेज कर रही है।

कंपनी का सफर

  • 2019 में शुरू हुई सिंपल एनर्जी लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
  • तमिलनाडु के होसुर में इसका 2 लाख वर्ग फीट का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।
  • वर्तमान में कंपनी Simple ONE Gen 1.5 (248 km) और Simple OneS (181 km) जैसे ई-स्कूटर्स बेच रही है।
  • अब तक $41 मिलियन की फंडिंग जुटाई जा चुकी है।

भविष्य की योजनाएँ

  • देशभर में 150 नए शोरूम और 200 सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी।
  • 2026-27 तक $350 मिलियन का IPO लाने की योजना।
  • इससे प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग को और विस्तार मिलेगा।

सिंपल एनर्जी की यह पहल न केवल चीन पर निर्भरता घटाएगी, बल्कि भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। लोकल R&D और ‘मेक इन इंडिया’ के ज़रिए देश की EV इंडस्ट्री को नई गति मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें : UPI डेली ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी: अब रोजाना कर सकेंगे ₹10 लाख तक का भुगतान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

1 thought on “सिंपल एनर्जी ने लॉन्च की देश की पहली HRE-फ्री इलेक्ट्रिक मोटर, चीन पर निर्भरता खत्म”

Leave a Reply