Breaking News

उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं, किसानों को मिल रही पर्याप्त आपूर्ति: कृषि मंत्री

Published on: September 8, 2025
Fertilizers in Uttar Pradesh
जागृत भारत देवरिया : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। उनके अनुसार, 6 सितंबर तक 37.71 लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3.43 लाख मीट्रिक टन अधिक है। फिलहाल प्रदेश के सभी 75 जिलों में 5.89 लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की खपत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस वर्ष अब तक 6.13 लाख मीट्रिक टन डीएपी की खपत हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 5.95 लाख मीट्रिक टन था। देवरिया जिले में वर्तमान में 9,094 मीट्रिक टन यूरिया और 9,042 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक मौजूद है।
सबसे अधिक उर्वरक खपत गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और देवरिया जिलों में दर्ज की गई है। उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 1,100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गन्ना किसानों को 97.23% भुगतान
मंत्री शाही ने जानकारी दी कि प्रदेश में गन्ना किसानों को 97.23 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। देवरिया और कुशीनगर की सभी छह चीनी मिलों का भुगतान पूरी तरह से कर दिया गया है।
लंपी वायरस पर नियंत्रण के प्रयास तेज
लंपी स्किन डिजीज के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि यह बीमारी पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान और बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंची है। अब तक 520 गांवों में टीकाकरण पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष 504 गांवों में अभियान जारी है। रोग की रोकथाम के लिए 10 डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।
जीएसटी सुधार और अर्थव्यवस्था को नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों को लेकर मंत्री ने कहा कि इसका लाभ सीधे आम जनता को मिलेगा। इससे खाद्य सामग्री, दोपहिया वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दामों में कमी आएगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
अवैध कब्जे पर सख्ती, बाराबंकी में बुलडोजर कार्रवाई जारी
बाराबंकी जिले में भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है। प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है ताकि सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सके।

इसे भी पढ़ें : देवरिया से लापता युवती बेंगलुरु से बरामद, आरोपी युवक हिरासत में

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply