Breaking News

दीवाली से पहले बड़ी सौगात: आज यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रिया

Published on: October 15, 2025
up-two-free-lpg-refill-for-1-86-crore-women-diwali-gift

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • 🔴 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीवाली से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया।
  • 🔴 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की सुविधा मिलेगी।
  • 🔴 राज्य की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को इसका लाभ मिलेगा।
  • 🔴 गैस एजेंसियों को वितरण के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
  • 🔴 लाभार्थी अपना रिफिल डिजिटल या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक करा सकते हैं।

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दीवाली से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए एलपीजी रिफिल सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश की 1.86 करोड़ माताओं और बहनों को दो-दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर दिए जाएंगे। इस योजना को “मुख्यमंत्री उज्ज्वला सहायता योजना” के तहत लागू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और शीघ्र होनी चाहिए ताकि हर पात्र परिवार को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, “किसी भी पात्र महिला को इस सुविधा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।”

📦 कौन हैं पात्र महिलाएं

यह सुविधा उन महिलाओं को दी जा रही है जिनके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत एलपीजी कनेक्शन है। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पात्र लाभार्थियों के नाम पहले से सूचीबद्ध हैं और गैस एजेंसियों को उनकी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

🔑 कैसे मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

  • लाभार्थी अपने गैस एजेंसी से सीधे संपर्क कर रिफिल बुक कर सकते हैं।

  • बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या एजेंसी काउंटर से की जा सकती है।

  • बुकिंग के बाद राशि सरकार द्वारा सीधे गैस एजेंसी को भुगतान की जाएगी, जिससे उपभोक्ता को किसी तरह का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

  • हर पात्र महिला को दो बार रिफिल की सुविधा दी जाएगी — एक दीवाली से पहले और एक सर्दियों में।

देवरिया में 1 नवंबर से धान क्रय शुरू, बढ़े हुए समर्थन मूल्य के साथ किसानों को होगा लाभ

🔍 सरकार का उद्देश्य

प्रदेश सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से राहत देने और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार माताओं-बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्पित है। यह योजना उनके जीवन में खुशियों की रोशनी बढ़ाएगी।”

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

1 thought on “दीवाली से पहले बड़ी सौगात: आज यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रिया”

Leave a Reply