जागृत भारत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नया मतदाता बनने का अभियान 19 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इस अवधि में अब तक 2,06,000 लोगों ने नया मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं, लगभग 82,000 ऐसे नाम हैं जिन्हें मतदाता सूची से हटाया जाएगा। इनमें वे लोग शामिल हैं जो या तो बाहर चले गए हैं या जिनका निधन हो चुका है। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची हर पाँच साल में एक बार अपडेट की जाती है।
बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे मतदाता सूची का अपडेट
बीएलओ (ब्लॉक लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हुई है, वे नए मतदाता बनने के पात्र हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है। कैंपियरगंज ब्लॉक में सबसे अधिक 22,261 आवेदन दर्ज हुए हैं।
मृत एवं बाहर गए लोगों के नाम हटाए जा रहे
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान मृत या घर से बाहर चले गए लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। अब तक ऐसे 82,000 नाम सूची से हटाए जाने के लिए चिन्हित किए गए हैं। 29 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि के बाद वास्तविक संख्या स्पष्ट होगी।
आवेदन की संख्या ब्लॉकों के अनुसार
शुक्रवार 26 सितंबर तक आवेदन की स्थिति इस प्रकार रही:
- कैंपियरगंज ब्लॉक: 22,261
- ब्रह्मपुर: 19,302
- खजनी: 15,356
- चरगांवा: 13,908
- पिपरौली: 4,454
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम
- 30 सितंबर – 6 अक्टूबर: निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की हस्तलिखित पांडुलिपि जमा होगी।
- 7 अक्टूबर – 24 नवंबर: ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी।
- 5 दिसंबर: अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
- 6 – 12 दिसंबर: दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी।
- 13 – 19 दिसंबर: आपत्तियों का निस्तारण।
- 15 जनवरी: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
अब प्रत्येक मतदाता को मिला स्टेट वोटर नंबर
इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने डुप्लीकेट वोटर पहचान को रोकने के लिए हर मतदाता को यूनिक स्टेट वोटर नंबर (SVN) आवंटित किया है। यह छह अक्षरों वाला नंबर उनके नाम के सामने अंकित है।
- पहले तीन अक्षर संबंधित ब्लॉक का संकेत देते हैं।
- चौथा अक्षर मतदाता के लिंग को दर्शाता है।
- पांचवें और छठे अक्षर में डबल ए (AA) अंकित होता है।
- इसके बाद मतदाता का सीरियल नंबर लिखा जाता है।
इस तकनीक से यदि किसी मतदाता और उसके पिता का नाम समान पाया जाता है, तो भी सिस्टम डुप्लीकेसी को आसानी से पहचान सकेगा। बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में यह नंबर अंतिम से तीसरे कॉलम में अंकित है। इससे मतदाता स्वयं भी अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कुशीनगर में रोजगार मेला: 1252 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, 22 कंपनियों ने 586 युवाओं का चयन किया
➤ You May Also Like


































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नया मतदाता बनने की अंतिम तिथि नजदीक, अब तक 2 लाख 6 हजार आवेदन”