जागृत भारत | गोरखपुर(Gorakhpur): खोराबार थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के डुमरी टोला में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ दिव्यांग रामनिवास निषाद (45) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार को रामनिवास का शव उनके घर के एक कमरे में मिला। मृतक के पिता गणपति निषाद ने छोटे बेटे अमरजीत निषाद और उसकी पत्नी श्यामरथी देवी पर दिव्यांग पेंशन की रकम खर्च करने से नाराज होकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराबखोरी के लिए पेंशन की रकम का इस्तेमाल
आरोपी का खुलासा: पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आए छोटे भाई अमरजीत निषाद ने चौकाने वाला पर्दाफाश किया।
- शराब की लत: अमरजीत निषाद और उसकी पत्नी श्यामरथी देवी दोनों शराब के लती थे।
- पेंशन का दुरुपयोग: वे दिव्यांग रामनिवास की पेंशन और मजदूरी से मिली रकम को खुद शराब पीने में खर्च करते थे।
- विवाद की जड़: आरोपी ने बताया कि उसने खुद के रुपये खर्च कर रामनिवास का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया था। भाई ने वादा किया था कि पेंशन की आधी रकम वह उसे देगा। लेकिन इस बार रामनिवास ने पेंशन के 3000 रुपये बैंक से निकाले और सारा रुपया खुद खर्च कर दिया, जिससे दंपति नाराज हो गए।
पारिवारिक लत: सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूरा परिवार ही शराब का लती है। वारदात के दिन भी दिव्यांग रामनिवास और आरोपी दंपती ने शराब पी थी।
वारदात का दिन: पिटाई और कमरे में बंद करना
दिन भर विवाद: पिता गणपति निषाद ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को दिन में अमरजीत और श्यामरथी देवी ने पहले तो लाठी-डंडे से रामनिवास की पिटाई की। पिता ने बताया कि बुधवार सुबह से ही रामनिवास से विवाद चल रहा था और कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बांध पर रामनिवास की पिटाई करते देख बीच-बचाव भी किया था। शाम को फिर शराब के नशे में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल रामनिवास को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह जब ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया तो रामनिवास मृत मिले, उनके सिर से खून बहा हुआ था। समय पर उपचार न मिलने के चलते उनकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तारी: वारदात के बाद अमरजीत घर से भाग गया था, जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर दंपती के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्दी ही उन्हें जेल भेजा जाएगा।



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “गोरखपुर में रिश्तों का खून: दिव्यांग भाई की पेंशन से पीते थे शराब, पैसा न देने पर पीट-पीटकर हत्या; छोटा भाई-पत्नी गिरफ्तार”