Breaking News

देवरिया के राजकीय बाल गृह से तीन किशोर फरार; खिड़की तोड़कर भागे, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Published on: October 19, 2025
deoria-rajkiya-bal-grih-teen-kishore-farar-window-break-police-search

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • देवरिया शहर के **राजकीय बाल गृह** (शिशु सदन) से तीन किशोर फरार।
  • किशोर देर रात **खिड़की की जाली तोड़कर** भागे, सुबह घटना का पता चला।
  • फरार हुए किशोरों की पहचान **शिवम, सचिन और आदित्य** के रूप में हुई।
  • बाल गृह प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और **FIR दर्ज** कराई।
  • पुलिस **CCTV फुटेज खंगाल** रही है और तीनों किशोरों की तलाश में जुटी।
  • यह घटना बाल गृह की **सुरक्षा व्यवस्था** पर गंभीर सवाल उठाती है।

 

जागृत भारत | देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित राजकीय बाल गृह (शिशु सदन) से शनिवार देर रात तीन किशोरों के फरार होने का मामला सामने आया है। तीनों किशोर कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर भागे, जिससे बाल गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सुबह गिनती के दौरान अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।


फरार होने का तरीका और पहचान

फरार हुए किशोरों की पहचान शिवम (17 वर्ष), सचिन (16 वर्ष) और आदित्य (15 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरों ने रात के समय मौका पाकर अपने कमरे की खिड़की पर लगी जाली को किसी तरह तोड़ा और उसी रास्ते से भाग निकले। सुबह जब बाल गृह के कर्मचारियों ने बच्चों की गिनती की, तब तीन किशोरों के गायब होने की पुष्टि हुई। तुरंत ही बाल कल्याण समिति और कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

देवरिया में एक्सीडेंट में क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत; तरकुलवा के जमुनी चौराहे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साथी गंभीर

पुलिस की कार्रवाई और तलाश अभियान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बाल गृह पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की। बाल गृह प्रशासन की तहरीर पर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी आसपास के इलाकों और बाल गृह के परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि पता चल सके कि किशोर किस दिशा में भागे हैं और उन्हें भागने में किसी बाहरी व्यक्ति ने मदद तो नहीं की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों किशोरों को बरामद कर लिया जाएगा।


सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह घटना राजकीय बाल गृह की लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करती है। किशोरों के खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो जाने से स्पष्ट है कि रात में निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और बाल गृह के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

महिला स्टेनो कोर्ट की छठी मंजिल से कूदी, मौत; कानपुर में नाना बोले- धक्का देकर हत्या की, 4 महीने पहले लगी थी नौकरी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

deoria-railway-track-dead-body-boundary-dispute-train-stopped

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

Leave a Reply