Breaking News

गोरखपुर नालों पर लग रहे आकर्षक व मजबूत एफआरपी स्लैब, हादसों पर लगेगी रोक

Published on: September 2, 2025
work of covering the deep and open drains on the roads of Gorakhpur

जागृत भारत : गोरखपुर शहर की सड़कों पर बने गहरे और खुले नालों को अब ढकने का काम तेज़ी से चल रहा है। नगर निगम ने इसके लिए फाइबर रेनफोर्स्ड पॉलिमर (एफआरपी) स्लैब लगाने की शुरुआत की है। लाल और पीले रंग के ये स्लैब न केवल देखने में आकर्षक हैं बल्कि मजबूती में भी बेहतरीन माने जाते हैं। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक भाटी ने बताया कि यह पहल नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर शुरू की गई है। खुले नालों के कारण आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती थी। अब इन स्लैब की वजह से न केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि शहर की सड़कों की सुंदरता भी बढ़ेगी।

स्लैब की खासियत
  • इनकी लोड कैपेसिटी करीब 5 टन है, यानी भारी वाहन भी आसानी से इन पर चल सकते हैं।
  • फाइबर से बने होने के कारण यह चोरी नहीं हो सकते और न ही किसी अन्य कार्य में इस्तेमाल हो सकते हैं।
  • टिकाऊ और सुरक्षित होने की वजह से यह लंबे समय तक उपयोगी रहेंगे।
किन जगहों पर लगे
फिलहाल ये स्लैब कार्मल रोड, हरिओम नगर और तिवारीपुर क्षेत्र के नालों पर लगाए गए हैं। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि आगे पूरे शहर के गहरे नालों पर इन्हें लगाया जाए, ताकि लोगों की आवाजाही सुरक्षित हो और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

इसे भी पढ़ें : गोरखपुर की पाँच प्रमुख सड़कें बनेंगी स्मार्ट रोड, 53.68 करोड़ में होगा काम

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “गोरखपुर नालों पर लग रहे आकर्षक व मजबूत एफआरपी स्लैब, हादसों पर लगेगी रोक”

Leave a Reply