Breaking News

2027 की जीत का अलर्ट: जेपी नड्डा का साफ संदेश—SIR में झोंको ताकत, सीएम योगी बोले सारा काम छोड़ जुटें कार्यकर्ता

Published on: December 21, 2025
jp-nadda-yogi-sir-meeting-2027-up-bjp

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): भारतीय जनता पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लंबा मंथन किया। इस अहम बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी मौजूद रहे। बैठक में साफ संदेश दिया गया कि 2027 की चुनावी जीत की बुनियाद SIR से ही तय होगी।


SIR को बताया 2027 का सबसे अहम हथियार

बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से दो टूक कहा कि अगर 2027 का चुनाव जीतना है तो SIR में पूरी ताकत झोंकनी होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र के साथ-साथ पार्टी की चुनावी सफलता के लिए भी बेहद जरूरी है। नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय होकर इस अभियान को गंभीरता से लें।


सीएम योगी का कड़ा संदेश—अब सुस्ती नहीं चलेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की सुस्ती पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तुलना में भाजपा कार्यकर्ताओं को कहीं अधिक सक्रिय रहना होगा। सीएम ने साफ कहा कि कार्यकर्ता सारा काम छोड़कर मतदाता सूची में गलत नाम कटवाने और पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में जुट जाएं। उन्होंने चेताया कि अगर SIR में लापरवाही हुई तो इसका सीधा नुकसान भाजपा को हो सकता है।


शहरी वोटरों को ग्रामीण दिखाने की शिकायतें

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में यह भी बताया कि SIR के दौरान बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कट रहे हैं। कई शहरी मतदाताओं का गलत तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में SIR कराए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। सीएम ने कहा कि ऐसी खामियों पर समय रहते आपत्ति दाखिल न की गई तो भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष अब तक 400 से ज्यादा आपत्तियां दाखिल कर चुका है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता इस मामले में पीछे हैं।


फर्जी वोटरों पर सीधी कार्रवाई का निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दल घर-घर जाकर फर्जी तरीके से वोटर बनवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक परिवार में 20-20 फर्जी वोटर जोड़ दिए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहकर ऐसे नामों की पहचान करनी होगी और उन्हें सूची से हटवाना होगा।


राष्ट्र प्रेरणा स्थल और वीर बाल दिवस पर भी चर्चा

बैठक में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने पर भी चर्चा हुई। पार्टी नेतृत्व ने इन कार्यक्रमों को संगठनात्मक मजबूती से जोड़ने पर जोर दिया।


रविवार को होगी SIR पर बड़ी बैठक

SIR को लेकर बढ़ती चिंता के बीच भाजपा ने रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। बैठक में मंडल, जिला अध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंटों को भी बुलाया गया है।

यूपी मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 26 दिसंबर तक बढ़ी छात्रों को मिली राहत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

sar-tan-se-juda-slogan-challenge-law-sovereignty-allahabad-high-court

‘सर तन से जुदा’ नारा कानून और भारत की संप्रभुता को खुली चुनौती, इस्लाम के मूल सिद्धांतों के भी खिलाफ: इलाहाबाद हाईकोर्ट

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

up-madrasa-board-online-form-date-extended-26-december

यूपी मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 26 दिसंबर तक बढ़ी छात्रों को मिली राहत

akhilesh-yadav-cough-syrup-case-bulldozer-demand

लखनऊ: कफ सिरप मामले पर अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला, बोले— ‘कोडीन भैया’ पर चले बुलडोजर

Leave a Reply