Breaking News

DUSU चुनाव: मतगणना शुरू, आज होगा 21 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला — ABVP, NSUI या AAP, कौन ले जाएगा जीत?

Published on: September 19, 2025
dusu-election-counting-begins

दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए 30वें छात्र संघ (DUSU) चुनाव ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया। 1.55 लाख से अधिक छात्रों ने वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मतदान के बाद आज (19 सितंबर) सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि दोपहर तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कौन-सा छात्र संगठन जीत दर्ज करेगा।

39.45% हुआ मतदान
इस बार 36 कॉलेजों और विभागों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग हुई, जबकि आठ कॉलेजों में शाम 3 बजे से 7:30 बजे तक मतदान चला। देर रात तक सभी 43 मतदान केंद्रों से ईवीएम मतगणना केंद्र पहुँचा दी गईं। अब तक 1,33,412 वोट दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 52,635 मतों की गिनती पूरी हो गई है। इस बार मतदान प्रतिशत लगभग 39.45% रहा।

मतदान शांतिपूर्ण रहा
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने मतदान प्रक्रिया को सफल और शांतिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतगणना के लिए विश्वविद्यालय खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल को तैयार किया गया है।

पूरे दिन कैंपस और उसके आसपास 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे, जिनमें कई बॉडी कैमरे लगाए हुए थे। ड्रोन और सीसीटीवी से भी लगातार निगरानी की गई। मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को सुरक्षित रूप से बहुउद्देशीय हॉल में रखा गया।

NSUI बनाम ABVP: आरोप-प्रत्यारोप
वोटिंग के बीच राजनीतिक सरगर्मी भी तेज रही। NSUI ने आरोप लगाया कि ABVP ने हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेज में ईवीएम से छेड़छाड़ की। उनका दावा था कि बैलेट यूनिट पर ABVP प्रत्याशियों के नाम के आगे नीली स्याही के निशान मिले। ABVP ने इन आरोपों को “निराधार और हताशाजनक” बताते हुए दावा किया कि इस बार चारों पदों पर उनकी जीत तय है।

इस बीच किरोड़ीमल कॉलेज में हल्का तनाव भी देखने को मिला, जब NSUI अध्यक्ष रौनक खत्री करीब 40 बाहरी लोगों के साथ कैंपस में घुस आए। सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला
इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें शामिल हैं:

  • अंजलि (SFI–AISA समर्थित, इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय)
  • अनुज कुमार (विधि केंद्र II)
  • आर्यन मान (ABVP, एमए लाइब्रेरी साइंस)
  • दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस विधि केंद्र)
  • जोसलिन नंदिता चौधरी उर्फ जीतू चौधरी (NSUI, बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • राहुल कुमार (रामजस कॉलेज)
  • उमांशी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • योगेश मीणा (कैंपस विधि केंद्र)
  • अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज)

इस बार का छात्र संघ चुनाव न केवल रिकॉर्ड मतदान के कारण ऐतिहासिक है, बल्कि इसे लेकर बनी राजनीतिक सरगर्मी ने भी माहौल को बेहद दिलचस्प बना दिया है।

इसे भी पढ़ें : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अटका पेंच: राहुल गांधी और तेजस्वी में मतभेद, अब लालू यादव करेंगे फैसला

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply