Breaking News

देवरिया: पुलिस ने दो गो-तस्करों को दबोचा, पशु लदी गाड़ी की टक्कर से दो युवकों की गई थी जान

Published on: December 21, 2025
deoria-cow-smuggling-accident-two-youth-death-arrest

जागृत भारत | देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 10 दिसंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना 10 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे की है। मझौलीराज थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी सौरभ चौबे अपने मित्र आशुतोष पांडेय के साथ बाइक से सलेमपुर जा रहे थे। जैसे ही वे भंगड़ा भवानी चौराहा के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सौरभ चौबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशुतोष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल आशुतोष को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद यह मामला दोहरी मौत का बन गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे के समय बोलेरो वाहन पशु तस्करी में प्रयुक्त किया जा रहा था। विवेचना के दौरान मो. दिलशाद पुत्र मो. नसीम और साहिल अली पुत्र कौसर अली, निवासी खगौरा थाना धनौती, जनपद सीवान (बिहार) के नाम प्रकाश में आए। सलेमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर शाम दोनों आरोपियों को नदावर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो वाहन, रस्सी, नेवार, चाकू, मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड की छायाप्रति और नकदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों के पशु तस्करी से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।

क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि यह हादसा पशु तस्करी के दौरान हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और स्थानीय लोग पशु तस्करी पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

up-bar-council-history-sheeter-lawyer-license-suspend-highcourt

यूपी बार कौंसिल ने हाईकोर्ट में कहा-हिस्ट्रीशीटर वकीलों के लाइसेंस होंगे सस्पेंड, जनहित याचिका पर दिया जवाब

deoria-railway-track-dead-body-boundary-dispute-train-stopped

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव; देवरिया में बाधित रहा रेल संचालन

deoria-cold-wave-weather-impact-roadways-bus-news

देवरिया में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त; यातायात और रोडवेज पर पड़ा असर

up-cm-yogi-strict-action-fake-travel-agents-cheating-people

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश : विदेश भेजने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं, फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करें

up-scam-homeopathic-medicine-purchase-15-times-costlier-gem-tender

यूपी में होमियोपैथी दवाओं की खरीद में घोटाला : 15 गुना महंगी खरीदी गईं होम्योपैथिक दवाएं, जेम टेंडर ने खोली सरकारी खरीद की परतें

bulandshahr-father-dies-after-dropping-daughter-school-video-viral

बुलंदशहर : स्कूल गेट पर थम गई पिता की सांसें: मासूम बेटी को छोड़ते ही जमीन पर गिरा शख्स, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

Leave a Reply