Breaking News

राष्ट्र प्रेरणा स्थल से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला: बोले– एक परिवार ने देश को बंधक बनाया, भाजपा ने मुक्त कराया

Published on: December 26, 2025
pm-modi-lucknow-rashtra-prerna-sthal-speech-5-big-points

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार ने वर्षों तक देश को बंधक बनाकर रखा था, जिसे भाजपा की सरकार ने मुक्त कराया

एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति हमेशा असुरक्षा से घिरी रहती है। इसी मानसिकता के कारण दूसरे की प्रगति रोकने की प्रवृत्ति पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इसी सोच ने देश में राजनीतिक छुआछूत को जन्म दिया और लोकतंत्र को कमजोर किया।

कांग्रेस और सपा से बदलाव की उम्मीद नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस या सपा से कोई सकारात्मक उम्मीद नहीं की जा सकती। इनके शासनकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को सिर्फ अपमान झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का सबसे ज्यादा लाभ यूपी को मिला है और आज प्रदेश 21वीं सदी के भारत में नई पहचान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें यूपी का सांसद होने पर गर्व है और यहां के मेहनतकश लोग नए भारत की नींव रख रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और पर्यटन के विकास से यूपी दुनिया के नक्शे पर चमक रहा है।

भाजपा ने हर योगदान को दिया सम्मान

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने देश के हर महापुरुष के योगदान को सम्मान दिया है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा कर्तव्य पथ पर है और अंडमान में भी उनकी स्मृतियों को संजोया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिशें हुईं, लेकिन भाजपा ने इसे संरक्षित किया।

लखनऊ की धमक अब दुनिया तक

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लखनऊ की पहचान वैश्विक स्तर पर बन रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में ब्रह्मोस मिसाइल की अहम भूमिका रही, जिसका निर्माण लखनऊ में हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक और बीमा योजनाएं कुछ लोगों तक सीमित थीं, लेकिन अब योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना से 25 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं, जबकि दुर्घटना बीमा योजना से 55 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। इन योजनाओं से करीब 25 हजार करोड़ रुपये का भुगतान गरीब परिवारों को मिला है।

एक्सप्रेसवे से लेकर मोबाइल निर्माण तक भारत की छलांग

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद गांवों में करीब आठ लाख किलोमीटर सड़कें बनी हैं, जिनमें से आधी पिछले दस वर्षों में बनीं। देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है और यूपी इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मेट्रो की नींव रखी थी और आज मेट्रो नेटवर्क लोगों की जिंदगी आसान बना रहा है। साथ ही भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन चुका है, जो आत्मनिर्भर भारत की बड़ी उपलब्धि है।

कानपुर में ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, दो झोलों में छोटे पैकेट बनाकर लाई गई थी खेप

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

kuldeep-sengar-sentence-suspension-challenged-supreme-court

कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक की मांग

gorakhpur-sahjanwa-murder-vishal-yadav-girl-call-chatting-evidence

गोरखपुर : मोबाइल पर लड़की की कॉल आई और घर से निकल गया विशाल, 20 मिस कॉल व चैटिंग के सबूत; गला दबाकर की गई हत्या

kanpur-charas-smuggler-arrested-nepali-2-5-crore

कानपुर में ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, दो झोलों में छोटे पैकेट बनाकर लाई गई थी खेप

varanasi-indigo-flight-pilot-refuses-duty-179-passengers-stranded

वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रामा: पायलट ने कहा– शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान; कोलकाता जाने वाले 179 यात्री फंसे

cm-yogi-attacks-opposition-on-bangladesh-hindu-killing-assembly

गाजा पर कैंडल मार्च करने वाले बांग्लादेश की घटना पर मौन क्यों? विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

unnao-rape-case-victim-challenges-delhi-high-court-order

उन्नाव दुष्कर्म मामला: पीड़िता बोली– हाईकोर्ट का फैसला हमारे परिवार के लिए ‘काल’, सुप्रीम कोर्ट में दूंगी चुनौती

Leave a Reply