जागृत भारत | कानपुर(Kanpur): कानपुर में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और बर्रा पुलिस ने गुरुवार दोपहर एक नेपाली नागरिक को 13.2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
नेपाल से कानपुर तक लाई गई थी चरस की खेप
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार कर्ण के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वह नेपाल से चरस की तस्करी कर कानपुर लाया था। आरोपी ने चरस को छोटे-छोटे पैकेटों में बांधकर ब्राउन टेप से पैक किया था और दो झोलों में भरकर लाया था।
हाईवे अंडरपास से दबोचा गया आरोपी
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी झकरकटी बस अड्डे पर उतरने के बाद ऑटो से बर्रा बाईपास पहुंचा था। वह भोलेश्वर मंदिर के पास किसी युवक को चरस की डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान पीछे लगी एसटीएफ और बर्रा पुलिस की टीम ने हाईवे अंडरपास के पास उसे घेरकर पकड़ लिया।
मौके पर तौल में निकली 13.2 किलो चरस
पुलिस ने मौके पर ही तराजू मंगवाकर चरस की तौल कराई। जांच में कुल वजन 13.2 किलो निकला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह खेप कानपुर के सचेंडी, काकादेव समेत अन्य इलाकों में सप्लाई की जानी थी।
अंडरपास बंद होने से जुटी भीड़
गिरफ्तारी के दौरान शाम करीब 4:30 बजे अंडरपास के दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया था। कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया। इसके चलते कुछ ही देर में दोनों छोर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस आरोपी से नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रामा: पायलट ने कहा– शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान; कोलकाता जाने वाले 179 यात्री फंसे
➤ You May Also Like













































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































