जागृत भारत | देवरिया (DEORIA) महुआडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी के साथ-साथ एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को महुआडीह थाना क्षेत्र के महुआरी चौराहे के पास स्थित उपाध्याय कटरा में पिंकी देवी की कॉस्मेटिक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया था। इसी दिन रिंकू कुमार की फल की दुकान को भी निशाना बनाया गया, जहां से फल, फुटकर रुपये और बाट चोरी कर लिए गए थे। दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर महुआडीह थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रामपुर धूस के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान राकेश यादव पुत्र जुड़ामन यादव और विकास यादव पुत्र गोपाल यादव, निवासी पकड़िहवा टोला रामपुर दुबे, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में बताई।
यूपी कैबिनेट का बड़ा फ़ैसला : पूर्वी यूपी को विकास की नई रफ्तार, सात जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया। बरामदगी में 12 अंगूठियां (सीटी स्टाइल कंपनी), एक पीली माला, पीली धातु व काले मोतियों का मंगलसूत्र, पांच अंगूठियां, 44 चूड़ियां, बंद पैकेट में चूड़ा, 14 नागदार अंगूठियां, चार ब्रेसलेट, दो नागदार कड़े, 17 मंगलसूत्र, कॉस्मेटिक का सामान, 50 ग्राम का लोहे का बाट और चोरी के 497 रुपये शामिल हैं।
इसके अलावा अभियुक्त विकास यादव के पास से एक चाकू, जबकि राकेश यादव के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
महुआडीह पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान जारी है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार की जाएगी।
Lucknow: किसान सम्मान दिवस पर CM योगी ने अन्नदाता किसानों को दिए उपहार, महिला कृषक सम्मानित
➤ You May Also Like






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































