Breaking News

यूपी में किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात : लघु-सीमांत किसानों को अब सिर्फ 6% ब्याज पर मिलेगा कर्ज

Published on: December 22, 2025
up-cm-yogi-small-marginal-farmers-loan-6-percent-interest

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): उत्तर प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। अब किसानों को यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के माध्यम से महज 6 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण मिलेगा। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत यह सुविधा दी जाएगी, जिसमें शेष ब्याज का भार राज्य सरकार वहन करेगी।

युवा सहकार सम्मेलन व यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को चेक व प्रशस्ति पत्र वितरित कर सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।

लघु-सीमांत किसानों को 6% ब्याज पर मिलेगा लोन

सीएम योगी ने कहा कि यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में वर्तमान ब्याज दर लगभग 11.5 प्रतिशत है, जो किसानों के लिए बोझ बनती है। इसे कम करते हुए अब लघु और सीमांत किसानों को 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण एलडीबी (Land Development Bank) के माध्यम से दिया जाएगा।

पीएम मोदी की प्रेरणा से सहकारिता को मिली नई दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ, जिससे इस क्षेत्र को नई पहचान मिली। सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिली है। वर्ष 2025 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है।

तकनीक से बनी भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस और पारदर्शी नीतियों के जरिए सहकारिता क्षेत्र में भी सुशासन स्थापित हुआ है। एम-पैक्स (MPACS) के माध्यम से वित्तीय समावेशन, कृषि और ग्रामीण विकास को नई गति मिली है।

अब बीमार नहीं, किसानों की समृद्धि में भागीदार को-ऑपरेटिव बैंक

2017 से पहले डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक डिफॉल्टर हो चुके थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के को-ऑपरेटिव बैंक अब स्वस्थ हैं और किसानों की समृद्धि में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सरकार ने एम-पैक्स को 10 लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त ऋण दिया है, जिसे आगे बढ़ाकर 15 लाख करने की योजना है।

एम-पैक्स से हजारों करोड़ का कारोबार

प्रदेश में एम-पैक्स द्वारा 6400 करोड़ रुपये का कारोबार और 191 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया गया है। 161 एम-पैक्स के माध्यम से जनऔषधि केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और ग्रामीणों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं।

नाबार्ड से A-ग्रेड बैंक बना यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक

यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने नाबार्ड से A-ग्रेड बैंक का दर्जा हासिल किया है। प्रदेश के सभी 50 जिला को-ऑपरेटिव बैंक अब लाभ में हैं और 2024-25 में 162 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमा चुके हैं।

युवा हैं सहकारिता आंदोलन का भविष्य

सीएम योगी ने कहा कि युवा सहकारिता आंदोलन के भविष्य के शिल्पी हैं। ‘सहकार से समृद्धि’ और ‘सहकार से आत्मनिर्भरता’ के विजन को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।

रेलवे यात्रियों पर बढ़ने वाला है बोझ: 26 दिसंबर से ट्रेनों का किराया होगा महंगा, दिल्ली से मुंबई तक इतने रुपये बढ़े दाम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

train-fare-hike-26-december-delhi-mumbai-ticket-price

रेलवे यात्रियों पर बढ़ने वाला है बोझ: 26 दिसंबर से ट्रेनों का किराया होगा महंगा, दिल्ली से मुंबई तक इतने रुपये बढ़े दाम

up-sir-campaign-cm-yogi-warning-bjp-workers-20-years-result

एसआईआर(SIR) में लापरवाही पड़ेगी भारी, 20 साल तक भुगतना होगा अंजाम, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

up-panchayat-election-voter-revision-list-objection-date-update

यूपी पंचायत चुनाव में बड़ा अपडेट कल जारी होगी पुनरीक्षण मतदाता सूची 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

lucknow-daroga-bribe-13000-anti-corruption-arrest

लखनऊ में रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दौड़ाकर पकड़ा

deoria-x-blackmail-forced-marriage-fraud-andhra

देवरिया: X पर संपर्क में आई महिला ने न्यूड वीडियो के नाम पर युवक को फंसाया, ब्लैकमेल कर मंदिर में कराई शादी, फिर नकदी-जेवर लेकर फरार

deoria-bhathpar-rani-father-poisoned-children-after-wife-disput

देवरिया : पिता ने तीन बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, पत्नी से विवाद के बाद खुद भी पी; चारों की हालत गंभीर

Leave a Reply