Breaking News

रेलवे यात्रियों पर बढ़ने वाला है बोझ: 26 दिसंबर से ट्रेनों का किराया होगा महंगा, दिल्ली से मुंबई तक इतने रुपये बढ़े दाम

Published on: December 22, 2025
train-fare-hike-26-december-delhi-mumbai-ticket-price

जागृत भारत | लखनऊ(Lucknow): भारतीय रेलवे 26 दिसंबर से ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस फैसले का असर देशभर में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले यात्रियों और मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) धारकों पर इसका कोई असर नहीं होगा।

215 किमी तक नहीं बढ़ेगा किराया

रेलवे प्रशासन की ओर से किराया वृद्धि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लेकिन 215 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर किराया बढ़ेगा। साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा, मेल-एक्सप्रेस नॉन एसी कोच में दो पैसे प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में भी दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाना होगा महंगा

किराया वृद्धि के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया अधिकतम 10 रुपये तक बढ़ जाएगा। वहीं लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों के किराए में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा जम्मूतवी के लिए 25 रुपये और चंडीगढ़ के लिए 13 रुपये तक अधिक किराया देना होगा।

लखनऊ मेल और शताब्दी के नए किराए

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में फर्स्ट एसी का किराया 1970 रुपये से बढ़कर 1980 रुपये हो जाएगा। सेकेंड एसी 1180 से 1190 रुपये, थर्ड एसी 845 से 855 रुपये, थर्ड एसी इकोनॉमी 758 से बढ़कर 795 रुपये और स्लीपर का किराया 330 से बढ़कर 340 रुपये हो जाएगा।
शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 2165 रुपये से बढ़कर 2176 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1405 रुपये से बढ़कर 1416 रुपये हो जाएगा। लखनऊ से दिल्ली की दूरी लगभग 512 किलोमीटर है।

मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस 30 रुपये महंगी

लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी का किराया 4075 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये, सेकेंड एसी 2415 से बढ़कर 2444 रुपये, थर्ड एसी 1695 से बढ़कर 1724 रुपये और स्लीपर का किराया 650 से बढ़कर 679 रुपये हो जाएगा।

जम्मू और चंडीगढ़ रूट पर भी बढ़ोतरी

लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनों में फर्स्ट एसी का किराया 2480 से बढ़कर 2493 रुपये, सेकेंड एसी 1490 से बढ़कर 1503 रुपये, थर्ड एसी 1060 से बढ़कर 1073 रुपये और स्लीपर 405 से बढ़कर 418 रुपये हो जाएगा।
वहीं जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी 3205 से बढ़कर 3230 रुपये, सेकेंड एसी 1905 से बढ़कर 1930 रुपये, थर्ड एसी 1350 से बढ़कर 1375 रुपये और स्लीपर 515 से बढ़कर 540 रुपये हो जाएगा।

एमएसटी यात्रियों को मिली राहत

रेलवे ने साफ कर दिया है कि मासिक सीजनल टिकट यानी एमएसटी की दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। किराया वृद्धि का यह फैसला 26 दिसंबर से पूरे देश में लागू होगा।

एसआईआर(SIR) में लापरवाही पड़ेगी भारी, 20 साल तक भुगतना होगा अंजाम, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

up-cm-yogi-small-marginal-farmers-loan-6-percent-interest

यूपी में किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात : लघु-सीमांत किसानों को अब सिर्फ 6% ब्याज पर मिलेगा कर्ज

up-sir-campaign-cm-yogi-warning-bjp-workers-20-years-result

एसआईआर(SIR) में लापरवाही पड़ेगी भारी, 20 साल तक भुगतना होगा अंजाम, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

up-panchayat-election-voter-revision-list-objection-date-update

यूपी पंचायत चुनाव में बड़ा अपडेट कल जारी होगी पुनरीक्षण मतदाता सूची 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

lucknow-daroga-bribe-13000-anti-corruption-arrest

लखनऊ में रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दौड़ाकर पकड़ा

deoria-x-blackmail-forced-marriage-fraud-andhra

देवरिया: X पर संपर्क में आई महिला ने न्यूड वीडियो के नाम पर युवक को फंसाया, ब्लैकमेल कर मंदिर में कराई शादी, फिर नकदी-जेवर लेकर फरार

deoria-bhathpar-rani-father-poisoned-children-after-wife-disput

देवरिया : पिता ने तीन बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, पत्नी से विवाद के बाद खुद भी पी; चारों की हालत गंभीर

Leave a Reply